Chudail ki kahani

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम श्वेता सोनी है मुझे कहानी सुनना और लिखना बहुत पसंद है और मुझे भूत प्रेत कहानिया बहुत अच्छी लगती है इसलिए में आपको इस ब्लॉग चुड़ैल की कहानी पर अच्छी अच्छी कहानिया सुनाती हू में उम्मीद करती हूँ आपको मेरी कहानियाँ बहुत पसंद आएँगी मेरे ब्लॉग पर कहानी पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

UPCOMING BOLLYWOOD MOVIE ADIPURUSH
Shweta Soni

UPCOMING BOLLYWOOD MOVIE ADIPURUSH | अदिपुरुष (OFFICIAL TRAILER) HINDI STORY

Read More »

नमस्कार दोस्तों आज Chudail ki kahani की सच्ची घटना के बारे में बताने वाली हु। जिसे सुन कर आप के रूह काप जाएगी | यह कहानी एक गांव की है | गांव में एक कुआँ था उसमे कंकाल चुड़ैल रहती थी। आप लोगो यह कहानी जोरू पढ़े चाहिए । गांव में खण्डरों के पास एक कुआँ था। एक आदमी उस कुआँ के पास से गुजर रहा होता है। तभी उसे कुआँ से एक बहुत तेज रौशनी निकल रही होती है वे आदमी कुए में झाक कर देखता है उसे कुछ चमकती हुई रौशनी दिखाई देती है आदमी के मन में लड्डू फूटने लगता है | वे सोचता है की यहाँ कुछ सोने की चीज़ जैसी लग रही है।

वे कुए में सूखे पेड़ की मदत से कुए में उतर जाता है। कुए में उतर ने के बाद देखता है की वो एक सोने का सिक्का था | वे आदमी के मन में लालच आ जाता है। वो कुआ खली होता है | जिसके कारण वो पेड़ के डाल से खुदाई करने लगता है। उस आदमी को सोने के सिक्के मिलते जा रहे थे जिससे उसके मन में और लालच आ गई|

वो खुदाई करते गया तभी खुदाई करते हुए उसे कंकाल का हाथ मिलता है वो डर से काँपने लगता है और वो पेड़ की मदत से ऊपर आ के भागने लगता है | जैसे तैसे वो वह से निकल जाता है। चुड़ैल की कहानी कुछ दिन बाद वो आदमी अपने एक दोस्त से मिलता है और वे सब बात उसको बताता है उसके दोस्त के मन में भी लालच आ गई। वो बोला ऐसा कुछ नहीं होता है। भूत चुड़ैल तू फालतू का डर रहा है। सोना को कोई चुरा मत ले कर के वह नकली वाला कंकाल डरने के लिए रख दिए होंगे। फिर यह आदमी सोचता है हं ऐसा हो सकता है।

दोनों दोस्त सोचते है की आज रात में दोनों जाते है। जितना सोना होगा उसको आधा आधा बाट ले लगे। रात होते ही दोनों साथ में जाते है,कुए के पास जाते ही दोनों को चमकता हुआ कुछ कुए में दिखाई देता है |दोनों खुश हो कर कुए में उतरते है |बहुत सारा सोना बैग में डालते जाते है।

दोनों दोस्त को कंकाल मिलता है उसका दोस्त बोलता है ये नकली है कंकाल को उठा कर फेक देता है और सोना निकलने लगता है। तभी कंकाल चुड़ैल का रूप ले लेती है और उसके दोस्त को उठा लेती है और वही पास मर देती है। वो आदमी डर कर भागने लग जाता है

चुड़ैल उसके पीछे आती है पर वे आदमी भागने में कमियाब हो जाता है वो एक होटल में पहुँचता है।

वे आदमी डरा हुआ होता है होटल का नौकर ने पूछा क्या हुआ भाई तब वे आदमी ने डरते हुए बताया की हम लोग के साथ ऐसा हुआ तब होटल के नौकर ने चुड़ैल की कहानी बताया की वो चुड़ैल लोगो को लालच दे कर अपने पास भूलती है और खा जाती है पता नहीं तुम कैसे बच गए वो भी दो बार चुड़ैल ऐसी बहुत लोग को मर चुकी है।

तभी वो आदमी अपने गले को छूता उसके गले में शिव जी का लॉकेट होता है। तब वो होटल का नौकर बोलता है मालिक आप तभी वह से बच के आये हो नहीं तो आप के दोस्त जैसे आप के साथ भी होता।

दोस्तों मै श्वेता उम्मीद करती हु की आप लोगो को स्टोरी चुड़ैल की कहानी अच्छी लगी हो | अगर अच्छी लगी हो तो प्ल्ज़ कमेंट कर के जरूरबताए | ऐसी सच्ची स्टोरी आप लोग के लिए लाते रहेंगे।