दोस्तों आज मै एक मजेदार कहानी बताने वाली हु चुड़ैल के कब्र में खजाना | ये कहानी रवि और उसकी पत्नी कमला की है पैसा इंसानो को बदल देती है इस कहानी में भी कुछ ऐसा होने वाला है लालच बुरी चीज़ है।
खुदाई करने वाला
एक गांव में एक बहुत गरीब परिवार रहता था उस परिवार में रवि उसकी बीवी कमला उनका एक दो साल का बच्चा नकुल रहता था। रवि खुदाई का काम करता था जिससे उसके घर का खर्चा चलता पता था पर वो इतना नहीं कमता था की वो और परिवार अच्छी जिंदगी बिता पते।
एक दिन जब रात में रवि थका हरा घर आया आते ही कमला उसे बोली आप को पता है ना कल मुझे मायके जाना है मुझे जाने से पहले कुछ पैसे दे देना। रवि हं मुझे पता है पर आज जो कमाई हुई उसके से घर का सामान ले आया बल्कि थोड़े पैसे काम ही पड़ गए थे। कमला ये भगवान अब मै कैसे जाउंगी अपने मायके घर खली हाथ जाना अच्छा लगता है क्या ,
कभी भी कोई जरुरत पड़ जाये। तो मै क्या किसी के आगे हाथ फैलाउंगी। रवि मै तुम्हारी परशानी समझ रहा हु पर क्या करू मै भी मजबूर हु और तुम्हे पता ही है कितनी कमाई हो पति है और कितना बच पता है। कमला हं ठीक है अब मै क्या ही करुँगी कही जा कर यही ठीक हु बोल कर रोटी हुई अंदर चली जाती है। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani
रवि को कमला के लिए बड़ा ही दुख होता है की वो अपने मायके नहीं जा पा रही है और उदास हो कर चुप चाप सो जाता है। दूसरे दिन रवि काम के लिए निकलता है उसे कही खुदाई का काम नहीं मिलता है रवि उदास हो कर घर की और लोट ही रहा था की पीछे से कोई आवाज देता है अरे वो भाई जरा सुनो तो ,रवि हं भैया आप ने ही मुझे आवाज दी।
वो आदमी हं भाई तुम को ही भुला रहा हु। रवि जी सेठ जी बोलिये। सेठ जी रवि से हं भाई तुम खुदाई का काम करते हो। रवि जी सेठ जी मै खुदाई का काम करता हु आप बोलिये। सेठ जी अच्छा यहाँ से थोड़ी दूर पर मेरी जमीं है वह मुझे एक कुआँ खोदवाना है। रवि ख़ुशी से ठीक है सेठ जी मै आप का काम कर दूंगा।
रवि बड़े मन से वह जा के काम करने लगता है पुरे दिन वह का सफाई करता है फिर रवि एक जगह देख कर खुदाई करने लगता है रवि को खुदाई करते करते अजीब महसूस होता है पर रवि ज्यादा ध्यान न देते हुए खुदाई का काम फिर से चालू कर देता है रवि सोचता है। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani

सोने का खजाना
आज मैंने काफी काम कर लिया रात भी होने वाली है सोच रहा हु थोड़ा और गाढ़ा कर के ही घर जाऊंगा रवि गाढ़ा खोदी ही रहा होता है की अचानक उसके फावड़े से कोई चीज़ टकराती है रवि फिर से फावड़ा मरता है तो फिर से फावड़े से कोई चीज़ टकराती है। रवि को लगता है की जमीन में फसे हुए पत्थर होंगे रवि थोड़े से मिट्टी हटाता है |
तो उसे एक चमकती हुई कोई चीज़ दिखाई देती है। रवि फिर थोड़े सा मिट्टी हटाता है रवि की आँखे फटी की फटी रह जाती है वह तो सोना दबा होता है।रवि और जल्दी से खोदने लगता तो उसे वह बहुत सारा सोने का खजाना मिलता है। रवि तो इतना खजाना देखा ही नहीं होता है |
उसके तो हाथ पेर कपने लगते है कोई उस देखे उसके से पहले रवि अपने जेब में खजाने को उठा कर डालने लगता है।तभी गाढ़े के पास से ही धुँवा निकलने लगता है और अजीब सी आवाज आती है। रुक जा ये मूर्क आदमी नहीं तो मेरे हाथो से मारा जायेगा। रवि डरते हुए बोलता है कौन है कौन है यहाँ,
रवि इधर उधर देखने लगता है की अचानक उसके सामने एक अजीब सकल की चुड़ैल खड़ी रहती है।रवि डर जाता है और चिलाने लगता है चुड़ैल चुड़ैल बचाओ मुझे चुड़ैल बचाओ। चुड़ैल बोलती है ये kabr मेरी है मै यही रहती हु और सालो से भूखा हु तूने मेरी कब्र खोदी और ऊपर से मेरा खजाना भी चुरा कर लेजा रहा है तुझे तो मै जिन्दा नहीं छोडूंगी।
रवि रोते हुए बोलता है चुड़ैल जी मै तो यहाँ किसी का काम कर रहा था।मुझे नहीं पता था की आप का यहाँ कब्र है मै बहुत गरीब हु और मेरे बीवी बच्चे कब से भूखे है इसलिए मैंने सोचा की मै यह खजाना ले जाऊ जिस से हमारे घर के हालत सुधर सके। चुड़ैल ठीक है मै तुझे यह खजाना ले जाने दे सकती हु पर मेरी एक शर्त है। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani
रवि क्या शर्त चुड़ैल जी ,चुड़ैल मै कई सालो से भूखी हु मेरे लिए कुछ खाने का लेके आओ तो मै तुम्हे रोज खजाने में से एक चीज़ दे दूंगी।रवि खुश हो कर क्या सच में आप जो बोलो चुड़ैल जी मै वही लेके आऊंगा।चुड़ैल बोलती है तुम कल रात को मेरे लिए मिठाई लेके आना मुझे मिठाई खानी है।
रवि खुश हो कर अपने घर जाता है अपनी बीवी कमला को बोलता है कल तुम मिठाई बना कर मुझे देना। तभी कमला बोलती है ये तुम्हे आज क्या हुआ अचानक घर में खाने को नहीं है और तुम मिठाई की बात कर रहे हो। रवि ओ हो जो मैंने बोलै है तुम बस वही करो अभी मै तुम्हे कुछ नहीं बता सकता अगर कल तुम मुझे बढ़िया सी मिठाई बना कर दे दो गई तो हमारे दिन बदल जायेगे।
कमला मिठाई से कैसे दिन बदल जायगे लगता है गरीब ने आप को पागल कर दिया है लेकिन छोड़ो घर में दूध रखा है उससे कल मै मिठाई बना कर तुम्हे दे दूंगी। दूसरे दिन कमला मिठाई बना कर रवि को देती है। रात को रवि मिठाई ले कर चुप के से चुड़ैल के पास जाता है चुड़ैल जी चुड़ैल जी बोल कर आवाज देता है और बोलता है चुड़ैल जी मैंने आप के लिए मिठाई लेके आई है।
तभी चुड़ैल वह पास आ जाती है और बोलती है आखिर तुम मेरे लिए मिठाई लेके आ ही गए खुशबु तो बहुत अच्छी आ रही है जल्दी से मुझे दो अब मुझे से रहा नहीं जा रहा है। रवि मिठाई उस चुड़ैल को दे देता है ,चुड़ैल गप गप खा जाती है और बोलती है ये मिठाई तो बहुत अच्छी है तुम ने तो मुझे खुश कर दिया।
ये लो सोने के कड़े जैसे मैंने कहा था मैंने वैसा ही किया अब कल तुम फिर से मिठाई ही लेके आना ,तो मै तुम्हे और सोने दूंगी। रवि कड़े ले कर बड़ा खुश होता है और बोलता है जी चुड़ैल जी मै कल भी मिठाई ही लेके आऊंगा। चुड़ैल गायब हो जाती है और रवि अपने घर आ जाता है। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani
कमला सोने के कड़े देख हैरान हो जाती है और रवि से पूछती है ये कहा से आया तुम्हारे पास ,रवि सभी बात बताता है कमला को की तुम्हारी मिठाई से मुझे सोने के कड़े मिली कल तुम और मिठाई बना कर देना तो मै और सोने का खजाना लेके आऊंगा। कमला खुश हो कर बोलती है ठीक है मै कल और बना कर तुम्हे दूंगी।

लालच बुरी बला है
दोनों बहुत खुश होते है और अपने घर में सामान लेकर आते है उनके घर की सारी परशानी दूर हो जाती है। अब कमला रोज मिठाई बना कर रवि को देने लगी था। रवि रोज रात को मिठाई लेजा कर चुड़ैल को देता, चुड़ैल वो मिठाई खा कर बड़ी खुश हो जाती की वो रोज रवि को खजाने में से एक सोने की चीज़ निकल कर देता।
धरी धरी रवि नया घर ले लेता है और खूब अमीरो वाली जिंदगी जेने लगता है कमला के भी टाट पट लग ही हो जाते है। एक दिन कमला रवि से बोलती है क्या वो चुड़ैल के पास इतना सारा खजाना है की वो रोज हमे देने के बाद भी ख़तम नहीं होते। सोचो अगर सारा का सारा खजाना हमे एक बार में मिल जाये तो कितना अच्छा हो। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani
हमे तो फिर ये गांव में रहने की जरूरत ही नहीं आराम से शहर में मजे की जिंदगी जियेंगे और नकुल को एक अच्छी इंग्लिश स्कूल में दाल देंगे। रवि बोलता है कमला से हं ये तो है और रोज रोज वो चुड़ैल के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी पर वो चुड़ैल हमे पूरा खजाना एक बार में नहीं देगी।
कमला अरे कोई तो तरीका होगा आज मुझे सोचने दो मै कोई तरीका निकलती हु। रवि और कमला के मन में लालच आ जाती है वो दोनों पूरा खजाना लेने का सोचते है कमला दूसरे गांव के तांत्रिक के पास कर कर झूठ मुठ का रोने लगती है।कमला बाबा से, बाबा मेरे घर में एक चुड़ैल का वाश है जो रोज हमसे मिठाई मांगती है |
अब हम क्या करे बाबा आप ही कुछ ऐसा उपाये बताये जिस से हम वो चुड़ैल को ख़तम कर सके। बाबा कमला से ठीक है बेटी मै तुम्हे एक भभूत पढ़ कर देता हु तुम वो भभूत को मिठाई में मिला कर वो चुड़ैल को खिला देना ,मिठाई कहते ही चुड़ैल ख़तम हो जाएगी। कमला वो भभूत ले कर घर आ जाती है और मिठाई में मिला कर रवि को दे देती है।
अब ये मिठाई को कहते ही वो चुड़ैल ख़तम हो जाएगी। रवि मिठाई ले कर चुड़ैल के पास जाता है।चुड़ैल आ गए तुम मिठाई ले कर ,दो मुझे मिठाई बहुत तेज भूक लग रही है । मै कब से तुम्हारा इंतजार कर रही हु आज तुमने आने में बहुत देर लगा दी। रवि वो जी मिठाई को ज्यादा स्वादिष्ट बनाने में मेरी बीवी ने ज्यादा ही देर लगा दी। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani
चुड़ैल बोली चलो कोई बात नहीं तुम मुझे मिठाई दो बस। चुड़ैल रवि के हाथ से मिठाई लेकर खाने लगता है , मिठाई खाने के बाद ही चुड़ैल का शरीर आग की तरह जलने लगता है। चुड़ैल रवि से बोलती है ये तुमने मुझे क्या खिला दिया मिठाई में क्या था। मेरा शरीर क्यों जल रहा है बताओ मुझे तुमने क्या खिलाया है।
रवि चुड़ैल से बोलता है मै रोज रोज मिठाई ला कर तक गया था इसलिए आज मैंने तुम्हारा अंत ही कर दिया अब यह सारा खजाना हम शहर जा कर मजे में रहेंगे। चुड़ैल तड़प तड़प कर जल कर भस्म हो जाती है। रवि जल्दी से सारा खजाना को पोटली में भर कर घर पहुँचता है ,जैसे रवि पोटली को खोलता है उसके पैरो तले जमीं ही खीचक जाती है|
पोटली में मिटटी और पत्थर के अलावा कुछ नहीं होता। कमला बोलती है हे भगवन हम लूट गए सब बर्बाद हो गए कमला जल्दी से जा कर घर में रखी पोटली लेकर आती है जब वो पोटली को खुलती है तो उसमे भी मिटटी और पत्थर होते है दोनों सर पकड़ कर रोने लगते है। ( चुड़ैल के कब्र में खजाना ) | chudail ki kahani

दोस्तों मै श्वेता उम्मीद करती हु की आप लोगो को मेरी कहानी चुड़ैल के कब्र में खजाना | chudail ki कहानी अच्छी लगी हो | अगर अच्छी लगी हो तो प्ल्ज़ कमेंट कर के जरूर बताये | इस कहानी से ये शिख मिलती है की लालच बुरी बला है।
Read more :-चुड़ैल बुलाने का खेल | chudail ki kahani
For More Horror Stories : Visit bhootkikahani.in
1 thought on “चुड़ैल के कब्र में खजाना | chudail ki kahani”