मोटू पतलू की कहानी (MOTU PATLU KI KAHANI)

By Shweta Soni

Published on:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

KAHANI( कहानी )

दोस्तों आज हम मोटू और पतलू की कहानी जानेगे। मोटू और पतलू नाम सुनते ही बच्चो के चेहरे में एक मुस्कुराहट आ जाती है। टीवी में अगर ये कार्टून चलु हो जाये फिर तो बच्चे टीवी छोड़ते ही नहीं है। मोटू और पतलू दोनों दोस्त की कहानी बहुत ही अच्छी है। मोटू पतलू भारत में ही तैयार किया गया बच्चो का कार्टून शो है।

मोटू और पतलू इसके मुख्य पात्र है। दोनों हर बार कोई ना कोई समस्याओ में घिर जाते है पर सभी समस्याओ से बच भी जाते है। शो में उनके सहयोगियों के नाम घसीटा राम, इंस्पेक्टर चिंगम और डॉक्टर झटका है। दोनों दोस्त मिल कर हर परशानी का हल निकलते है पर मोटू को परशानी वाले पल में भी पहले समोसा ही याद आता है।

मोटू को समोसा से प्यार होता है जिसके कारण फुरफुरी नगर के सबसे अच्छे समोसे बनाने वाले के पास से आए दिन समोसा चोरी करते हुए पता है। वही पतलू उसकी मददत के लिए हमेशा तैयार होता है | मोटू जब समोसे खाता है, तो कुछ पल के लिए बहुत ही ज्यादा ताकतवर बन जाता है।

इन दोनों के अलावा घसीटाराम, इस्पेक्टर चिंगम और डॉ॰ झटका भी एक दूसरे की मदद करते रहते है। इन्ही बिच कभी कभी डॉ॰ झटका के अजीबो-गरीब प्रयोगों के लिए घसीटाराम झूठ बोल कर या किसी और तरह से मोटू और पतलू को फंसा भी देता है।

CASTING (कास्टिंग)

Genre Slapstick Comedy Satire
Created ByHarvinder Mankkar
Based On Motu Patlu
By Kripa Shankar Bhardwaj
Written By Niraj Vikram
Directed BySuhas D. Kadav
Voices Of Saurav Chakraborty
Omi Sharma
Sankalp
Brian D. Costa
Rajah
Renu Sharda
Umar Riaz
Theme MUSIC
Composer
Sandesh Shandilya
Opening Theme“Motu Aur Patlu Ki Jodi “By Sukhwinder Singh
Ending Theme“Motu Aur Patlu Ki Jodi “By Sukhwinder Singh
Composer Sandesh Shandilya
Original LanguageHindi
Country Of Origin India
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

PRODUCTION ( निर्माण )

Executive Producer Anu Sikka
ProducersDeepa Sahi
EditorPrasad K. Patil
Running Time 22 Minutes
ProductionMaya Digital Studios
CompaniesViacom 18
Distributor Cosmos-Maya (Wroldwide)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

RELEASE (प्रदर्शन)

Original Network Nickrlodeon
Picture Format1080i HDTV
Audio Format Dolby Digital
Original Release 16 october 2012 present
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

CHARACTERS ( किरदार )

Name ( नाम )characters ( किरदार )
Motu (मोटू )मोटू एक मोटा लड़का है जिसे समोसा खाना बहुत पसंद है। मोटू समोसा देखते ही अपने आप को काबू नहीं कर पता है और हमेशा कहता रहता है खाली पेट मेरे दिमाग नहीं चलती, तुम ही कुछ करो।
Patlu (पतलू )पतलू एक पतला लड़का है। जिसे चाये पीना पसंद होता है। पतलू शो में सल्हार होता है जो मोटू और फुरफुरी नगर वालो को सल्हा देता है। पतलू ज्यादा तर बोलता है आईडिया , पतलू चश्मा लगता है।
Dr. jhatka
(डॉ झटका)
डॉ झटका मोटू पतलू का दोस्त होता है। जो एक वैज्ञानिक है हमेशा यन्त्र बनाते रहते है। वह अपने परम मित्र गॉसिटाराम के साथ मिलकर मोटू पतलू को मूर्ख बनाते है और मोटू पतलू उनकी चल में फास जाते है। डॉ झटका ज्यादातर मार सुटिया पापड़ वाले नू, कहता है।
Chingum (चिन्गम)चिन्गम फुरफुरी नगर का पुलिस इंस्पेक्टर है जो हमेशा कहता रहता है ,द नेम इस चिन्गम, इन्सपेक्टर चिन्गम, वाय फीयर वेन चिन्गम इस हियर, चिन्गम के चन्गुल से बचना यमपोसीबल बोलेतो यामपोसीबल, हय स्टोप स्टोप इन द नेम औफ लौ, तुम्हे कानून की कसम भारत माता की कसम हिन्दुस्थान की कसन स्टोप।चिन्गम मोटू पतलू का मित्र भी होता है मोटू पतलू की मददत भी करता है।
Ghasitaram (घसीटाराम)घसीटाराम मोटू पतलू का ही मित्र होता है और डॉ झटका का परम मित्र है। वह भी डॉ झटका के साथ मिल कर मोटू पतलू को मूर्ख बनता है। घसीटाराम ज्यादा तर मुझे बीस साल का तजुरबा है बोलता रहता है।
John (जॉन)जॉन एक चोर होता है जो हमेशा फुरफुरी नगर में चोरी करता रहता है पर मोटू पतलू दोनों मिल के जॉन को पकड़ते है और चिंगम के हवाले कर देते है। इसलिए वह हमेशा मोटू पालतू को परशान करता है और फुरफुरी नगर से निकलने के लिए नयी नयी योजनाये बनाता है। जॉन हमेशा बोलता रहता है जॉन बनेगा डॉन।
Boxer (बॉक्सर)बॉक्सर एक बॉक्सर होता है जो मोटू पतलू का पडोसी होता है। वो मोटू पतलू को छोटी छोटी गलतियों पर पिट देता है। लेकिन कभी कभी एक अच्छी पडोसी होने के नाते मोटू पतलू की मदद भी करता है।
Chaiwala (चायवाला)फुरफुरी नगर में एक चायवाला है जो चाय और समोसा बना कर बेचता है। चायवाले का दुकान मोटू पतलू के घर के पास में ही है उसके समोसे मोटू को बहुत पसंद होता है। चायवाले की समोसे की खुशबू से ही मोटू वहा आ जाता है और खा जाता है।
Number one(नंबर वन)जॉन चोर का पहला नंबर वन साथी होता है जो जॉन के हर बात उसे कविता लगती है। जॉन की बात पूरी होने के बाद वो तुरंत कहता है वाह बॉस वाह क्या कविता कही है।
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

MOVIE ( फिल्म )

NO.TITLEPREMIERE DATE
1Motu Patlu In Wonderland 10 July 2013
2Motu Patlu – Mission Moon 25 December 2013
3Motu Patlu Deep Sea Adventure19 May 2014
4 Motu Patlu Kung Fu Kings 23 October 2014
5Motu Patlu Khazaane ki face 26 January 2015
6Motu Patlu Kung Fu King Returns 14 june 2015
7Motu Patlu In Carnival Island 22 October 2015
8Motu Patlu 36 Ghantey Race Against Time 25 December2015
9Motu Patlu In Ailen World14 Febuary 2016
10Motu Patlu In Double Trouble 29 may 2016
11Motu Patlu – king Of Kings 14 October 2016
12Motu Patlu – The Invisible Plane 25 December 2016
13Motu Patlu In Dragon’s World 25 june 2017
14Kung Fu Kings : Motu Patlu In Hong Kong 19 October 2017
15Motu Patlu In Octopus World 24 December 2017
16 Motu Patlu In The City Of Gold 29 April 2018
17 Motu Patlu Dino Invasion 24 June 2018
18Kung Fu King 4: Motu Patlu And The Challenge Of Kung Fu Brothers21 October 2018
19Motu Patlu The Superhero Vs Supervillains From Mars 26 January 2019
20Motu Patlu Kung Fu 5: Motu Patlu And Robo Kids26 May 2019
21Motu Patlu In The Game Of Zones25 December 2019
22Motu Patlu The Superheroes Vs Alien Ghost28 June 2020
23Motu Patlu’s Dangerous Road Trip In Switzerland25 October 2020
24Motu Patlu Vs Dr Destroyer3 January 2021
25The Secret Mission Of Motu Patlu23 May 2021
26Motu Patlu – Planet Of No Return27 June 2021
27Motu Patlu In Toy World31 December 2021
28Kung Fu Kings 6: Motu Patlu & The Secret Of Devil’s Heart29 May 2022
29Motu Patlu And The Terror Of Giant Beast13 Nov 2022
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

MUSIC ( संगीत )

NO.TITLE
1.“मोटू और पतलू की जोड़ी”
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

MOTU PATLU KI KAHANI (JOHN BANEGA DON )

फरफरी नगरीय
मोटू :- हमारे दादा जी कहते है खली पेट दिमाग की बाती नहीं जलती। आ हा खुशब….भाई मुझे तो है एक ही बात का नशा अगर सामने दिख जाये समोसा तो ले लो, ये बी ले लो माफ़ करना भैया बोल कर मोटू सब समोसे को खा जाता है।
पतलू :- पेपर पढ़ते हुए चलता है फुरफुरी नगर में रात भर बिजली गुल रही पता नहीं क्या होगा इस देश का ,जाओ GYM करो अपने आप को हल्का करो बहुत बढ़िया बात है बोलते बोलते पतलू केले के छिलके में पैर लगने के कारन गिर जाता है। किसने फेका केले का छिलका अरे किसी ने मुझे देखा तो नहीं।
न्यूज़ :- अभी अभी ख़राब मिला है की जॉन जेल से भाग गया है और फुरफुरी नगरीय में छुपा है।
पतलू :- मोटू……
नोट :- मोटू के नाक के ऊपर पांच सौ का नोट गिर जाता है जिसे दिख पतलू और चायवाले को लालच आ जाती है फिर मोटू के नाक से उड़ कर नोट इधर उधर जाता है चायवाला ज्यादा दूर थक नहीं जाता पर मोटू पतलू वो नोट के पीछे पीछे भागते रहते है|
मोटू :- नहीं छोडूंगा नोट तुझे ,
पतलू :- मैं भी नहीं छोडूंगा भैया पैसा किस को प्यारा नहीं है ।
दोनों सायक्ले से उछाल कर ,आसमान में चले जाते है।
मोटू :- मोटू कॉल में ,हां बड़े भैया इतना बोल कर निचे गिर जाते है साथ में पतलू भी ,
मोटू और पतलू सब्जी वाली के ऊपर आ गिरते है ,सब्जी वाली दोनों को मरने के लिए दौड़ती है। मोटू पतलू बचाओ बचाओ कर के चिलते है।
पतलू :- उल्ट कर बुधु घर को आये जाने बची लाखो पाए हं। सामने नोट आ जाता है वो भी फटा वाला। इसे कहते है गरीबी में आटा गिला। इस फाटे नोट का क्या करे मोटू।
मोटू :- अरे मैं क्या कहु खली पेट मेरे दिमाग की बाती नहीं जलती।
पतलू :- आईडिया ,एक आदमी है जो फटी नोट ले कर बदले कुछ न कुछ जरूर देता है चलो।
मोटू :- चलो
जॉन :- अरे दीवानो मुझे पहचानो मैं हु कौन हं हं कौन कौन
नंबर 1 :- आप ही बता दो न कौन
जॉन :- अरे बेवकूफो मैं हु जॉन ,मैं हु जॉन,जॉन बनेगा डॉन। अकाल के अन्धो उन्होंने डायमंड कल ही भेज दिए थे। तुमने पेमेंट अभी तक नहीं की ,
नंबर 1 :- बॉस हमारी गाड़ी पंचर हो गई थी।
जॉन :- दस मिनट में ये बैग लेकर आओ और उन लोग से मेरा पांच सौ का फटा नोट लेकर आओ। वरना ,
पतलू :- दुनिया देखेंगे हम तो एस करेंगे पांच सौ का नोट काम नहीं होता
मोटू, पतलू, नंबर 1 ,नंबर 2 चारो टकरा कर गिर जाते है।
पतलू :- अपना पांच सौ का नोट ढूढ़ता है कहा गया मेरा नोट यही तो था। अरे हं मिल गया मेरा पांच सौ का फटा नोट।
नंबर 1 :- हं पांच सौ का नोट ,अपना ये बैग लोग और वो पांच सौ के नोट मुझे दो ,हो गया डील। फटा नोट ले कर चलो।
पतलू :- फाटे नोट के बदले बैग ,अरे ये बैग में क्या है भैया। अरे रुको तो ,सुनो तो भाई।
मोटू :- अरे भैया कहा चल दिए।
नंबर 2 :- अरे रुक नहीं सकते। डॉन के पास पहुंचना है।
पतलू :- अरे यार मोटू अब ये बैग से कैसे पीछा छोड़ाए।
मोटू :- अरे मई क्या कहु खली पेट मेरे दिमाग की बाती नहीं जलती।
पतलू :- आईडिया क्यों न हम ये बैग को दिवार के पीछे फेक दे ,चलो मोटू शुरू हो जाओ।
मोटू पतलू दोनों मिल कर बैग को दिवार के उस पार फेक देते है।
पतलू :- हो गया काम चलो।
बैग फिर दोनों के ऊपर आ कर गिर जाता है।
पतलू :- हो गया काम से ,
चिंगम :- हिन्दुस्थान की कसम ,भारत माता की कसम ,माय नाम ईस चिंगम , इन्सपेक्टर चिन्गम, चिन्गम के चन्गुल से बचना यमपोसीबल बोलेतो यामपोसीबल ,लेकिन लेकिन मेरे को ये बताओ मेरे सर पे बैग किस ने फेका रे।
पतलू :- मैंने नहीं मोटू ने फेका।
मोटू :- मैंने नहीं पतलू ने फेका।
पतलू :- ये जुठ बोल रहा है। इसने किया था ,
मोटू :- ये जुठ बोल रहा ह। इसने किया था,
चिंगम :- सेटअप ,मै तुम दोनों को नहीं छोड़ेगा।
पतलू और मोटू :- जी अच्छा , मोटू भैया भाग लो।
जॉन :-दस करोड़ की डील पूरी हो गई रे बाबा ,अब मुझे डॉन बनाने से कोई नहीं रुक सकता। जॉन बनेगा डॉन , फ़ोन आता है ,हेलो मैंने तो यार अरे ऐसे कैसे अरे यर ,अरे अकाल के अन्धो तुम दोनों ने बैग किस को दिया है जिस को देना था वो अभी भी इंतजार कर रहा है।
मोटू :- एक आईडिया मेरे दिमाग में भी आया है क्यों न हम ये बैग को जांगले में फेक के आ जाये।
बैग फकते है वो बैग नंबर 1 के सर पार जा गिरता है।
मोटू :- हमारे पैसे हमको मिलने चाहिए ,नंबर 1 दो हमारे पैसे।
पतलू :- हम तुम्हे नहीं छोड़ेगे।
चिंगम:- माय नाम इस चिंगम ,इन्सपेक्टर चिन्गम, चिन्गम के चन्गुल से बचना यमपोसीबल बोलेतो यामपोसीबल, जल्दी बताओ बैग में क्या है।
पतलू :- दस करोड़।
चिंगम :- दस करोड़।
मोटू :- चिंगम हमे चिंगम बना कर खा जाये उसके से पहले भाग लो भैया।
जॉन :- जॉन बनेगा डॉन , जॉन बनेगा डॉन।
नंबर 1 :- पहले जॉन बन जाओ फिर डॉन बनाना ,अभी भागने में ही बलाई है।
जॉन :- गाड़ी चालू करता है ,चालू हो जा जल्दी चालू हो।
नंबर 1 :- ये दोनों मोटू पतलू अभी तक हमारा पीछा कर रहे है।
जॉन :- गाड़ी चालू हो जा चालू हो जा। पावर गाड़ी चालू हो गई ,चलो चलो ,
नंबर 2 :- बॉस अभी भी मोटू पतलू हमरे पीछे है।
मोटू पतलू उछाल कर गाड़ी के सामने मिरर में चिपक जाते है।
जॉन :- हटो हटो तुम दोनों हटो ,
चिंगम :- चिन्गम के चन्गुल से बचना यमपोसीबल बोलेतो यामपोसीबल ,औ ये तो जॉन है रे जिसे डॉन बने का शोक है।
पतलू :- चिंगम सर हमने इसे बहुत मुश्किल से पकड़ा है इन्सपेक्टर सर ,ले जाये इसे और इसका बैग भी ।
चिंगम :- मोटू पतलू तुम दोनों को ने बहुत बड़ा काम किया है तुम्हे बहुत बड़ा इनाम मिलेगा।
मोटू पतलू बहुत खुश हो जाते है इनाम का नाम सुन कर।
चिंगम :- अब मै मंच में मोटू और पतलू को भूलना चाहता हु उन्हें इनाम देने के लिए।
मोटू और पतलू खुश हो कर मंच में जाते है।
चिंगम :- दस करोड़ का दस परसेंट एक करोड़ का चेक।
मोटू पतलू लड़ने करने लगते है मेरा है मेरा है करते करते चेक फट जाता है।
चिंगम :- इसे कहते है इनाम को आधा आधा बाटना।

मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)
मोटू पतलू की कहानी(MOTU PATLU KI KAHANI)

Read more :- SHAURYA AUR ANOKHI KI KAHANI ( शौर्य और अनोखी की कहानी

For More Horror Stories :- Visit https://webseriess.com

Hello Friend's! My name is Shweta and I have been blogging on chudailkikahani.com for four years. Here I share stories, quotes, song lyrics, CG or Bollywood movies updates and other interesting information. This blog of mine is my world, where I share interesting and romantic stories with you.

Leave a Comment