कौन है अमलेश नागेश YOUTUBER से SUPERSTAR तक की कहानी |AMLESH NAGESH BIOGRAPHY IN HINDI

By Shweta Soni

Updated on:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नमस्कार दोस्तों,

जय जोहर मेरा नाम श्वेता है और आज मै एक ऐसे सीजी कॉमेडी किंग के जीवन परिचय के बारे में बताने वाली हु जिसे आप दोस्तों नहीं जानते होंगे। तो आज का मेरा ये आर्टिकल अमलेश नागेश के बायोग्राफी से जुडी है। छतीसगढ़ राज्य के छोटे से लेकर बड़े लोग अमलेश नागेश भाई के कॉमेडी को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। अमलेश नागेश न सिर्फ नाम है बल्कि आज छत्तीसगढ़ में एक ब्रांड के रूप में उभर चुका है। Popular Social Media ‘Youtube’ का एक बेहद जाना माना कलाकार भी है।

आज बात करते हैं हम छत्तीसगढ़ के Comedy King कहे जाने वाले अमलेश नागेश भाई के बारे में…

अमलेश नागेश बायोग्राफी

जन्मअमलेश नागेश का जन्म 19 मार्च 1993 (उम्र – 28 साल) को गरियाबंद जिला के छुरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले एक गांव कामराज में हुआ था।
पूरा नामइनका पूरा नाम कोयतुर अमलेश नागेश है।
प्रारम्भिक शिक्षागृह ग्राम कामराज से प्रारंभ हुई
शिक्षाबैचलर ऑफ आर्ट (B.A.)
PROFESSIONYoutuber & Actor
विवाहहो चुका है।
पत्नी का नामसुनीता मंडावी
बच्चे1 बच्चे हैं
रुचिअमलेश नागेश बचपन से ही पेंटिंग करने में रुचि रखते थे और वे कैमरा चलाने में भी रुचि दिखाते थे। यहीं से उनकी शुरुआत हुई।
AMLESH NAGESH CG COMEDY KING BIOGRAPHY IN HINDI |अमलेश नागेश जीवन परिचय
AMLESH NAGESH CG COMEDY KING BIOGRAPHY IN HINDI |अमलेश नागेश जीवन परिचय

जीवन परिचय

दोस्तों पहले कौन जनता था की अमलेश नागेश कौन है और क्या करता था पर आज सभी जानते है की अमलेश नागेश एक सीजी कॉमेडी किंग बन जाये है। अमलेश नागेश पहले जंगल में महुआ बीनने वाला एक गरीब लड़का था और आज छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों पर राज करने वाला एक कॉमेडी किंग बन चूका है । आज वह कॉमेडी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

उनके चाहने वाले भी एक-दो लाख नहीं बल्कि 10 लाख से ज्यादा फंस है, जो उनके यूट्यूब चैनल से जुड़े हुए हैं जी हं हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ी कॉमेडी किंग अमलेश नागेश की। अमलेश मूल रूप से कामराज गांव छुरा जिला गरियाबंद का रहने वाला है। वह राजधानी में अपनी आगामी छत्तीसगढ़ फिल्म के सिलसिले में रायपुर पहुंचे।

अमलेश नागेश भैया ने मिडिया से बात करते हुई उन्होंने बताया की उन्हें कभी भी कला के क्षेत्र में आने के बारे में नहीं सोचा था की मै कभी सीजी फिल्म में काम करूँगा । उन्हें बचपन से ही फोटोग्राफी और पेंटिंग का शौक था। उन्होंने ये भी बताया की साल 2016 की है, जब कई लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया करते थे। वे वीडियो देख मेरे मन में भी ये बात आई की मै भी वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकता हु।

इसके बाद वीडियो बनाना चालू किया , शुरुआत में लोगों ने मेरे वीडियो को काफी पसंद किया। फिर धरे-धरे मैंने और वीडियो बनाकर पोस्ट किये लोगो से भरपूर प्यार मिला। नागेश भैया ने बताया कि यूट्यूब में 150 से ज्यादा वीडियो हैं। इसके अलावा इंटरनेट की अन्य मीडिया साइट्स यानी टिक-टॉक पर भी 800 से ज्यादा वीडियो मौजूद हैं।

अमलेश ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म ले सुरु होंगे माया के कहानी आ चुकी है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। यह मूवी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी है। यह CG मूवी एक स्कूल में सुरु हुई प्यार की लव स्टोरी है। एक गरीब घर के लड़का जो पढ़ाई के नाम से ही पीछे हैट जाता है जिनको पढाई में थोड़ा सा भी मन नहीं होता है।

यह फिल्म सीजी सुपरहिट मूवी बन चुकी है लोगो ने इस फिल्म की सराहना भी की है। उन्होंने एक सवाल पे कहा की फिलहाल कोई बॉलीवुड फिल्म अटैच नहीं की गई है। अभी मकसद छत्तीसगढ़ में कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें जागरूक करना है।

अमलेश नागेश भैया को लेकर इंटरनेट मीडिया में कई तरह की चर्चाएं हैं। उन्होंने बताया- मैंने सिर्फ B.A तक पढ़ाई की है। इतना ही नहीं मेरा एक तीन साल का लड़का भी है। मैंने अभी छत्तीसगढ़ी में कविता लिखना शुरू किया है, जो बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी। उसने बताया कि वह खुद मोबाइल से वीडियो अपलोड करता है। इसके अलावा वह खुद राइटिंग भी करते हैं। इसका मकसद लोगों को जागरूक करना और वीडियो बनाकर उनका मनोरंजन करना है।

अमलेश नागेश की फैमिली

अमलेश नागेश के परिवार में उनके माता पिता और भाई एवं बहन भी हैं। अमलेश नागेश विवाहित है, उनकी पत्नी और 1 बच्चा है, जो उनके कार्य में बहुत ही प्रेरित करते हैं और उनका प्रेरणा ही उन्हें आगे बढ़ाने में लाभदायक साबित हो रहा है। अभी हाल ही में अमलेश नागेश के बहन की शादी हुई है जिसका वीडियो आप अमलेश नागेश के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसमें अन्य चैनल के कलाकार भी शामिल हुए थे। अमलेश नागेश के पिता जी ने अमलेश नागेश को खुद SUPPORT था।

अमलेश नागेश सोशल मीडिया एकाउंट्स

YOUTUBER CLICK HERE
INSTAGRAM CLICK HERE
TWITTER CLICK HERE
AMLESH NAGESH CG COMEDY KING BIOGRAPHY IN HINDI |अमलेश नागेश जीवन परिचय

यूट्यूब अवार्ड

अमलेश नागेश की CG KI वाइन्स चॅनेल में एक लाख सब्सक्राइबर होने पर उनको YOUTUBE की ओर से PLAY BUTTON भी मिला है।

YOUTUBE : CG KI VINES के रोल

अमलेश नागेश के यूट्यूब CG Ki Vines नामक चैनल में उन्होंने अकेले कई सारे कैरेक्टर्स का रोल प्ले किया है। उसने ही अपने चॅनेल से अपनी पहचान बनाई है और आज मलेश नागेश एक सीजी सुपरस्टार के रूप में उभर कर अपने फैंस के सामने आये। इसे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्य के दर्शक भी पसंद करते हैं। इसके प्रमुख कैरेक्टर्स निम्न है-

1छोटे
2बड़े
3बीड़ू
4अम्मा
5बाबू
6भैरा कका
7घुंघरू
8परोसिन
9बैगा
10डाक्टर बाबू
AMLESH NAGESH CG COMEDY KING BIOGRAPHY IN HINDI |अमलेश नागेश जीवन परिचय

एल्बम गीत

बहुत सारे गाने में अमलेश नागेश काम किया है जिसके प्रमुख गाना है :-

आजा संवरेगीCLICK HERE
दीवाना होगे रेCLICK HERE
फक फका बीड़ी पीथंवCLICK HERE
मउहा झरेCLICK HERE
AMLESH NAGESH CG COMEDY KING BIOGRAPHY IN HINDI |अमलेश नागेश जीवन परिचय
AMLESH NAGESH CG COMEDY KING BIOGRAPHY IN HINDI |अमलेश नागेश जीवन परिचय

पहला यूट्यूब चैनल

पहले यूट्यूब चैनल का नाम “JOHAR CHHATISGHAR” था, जो की बहुत ही ज्यादा Popular था लेकिन कुछ Invalid CLICKBAT के कारण उनका जो Adsense है वो Permanently DISABLE कर दिया गया। इसमें Subscriber को हाईड कर दिया गया है और 9,303,429 Views आया है। Total Video – 22 MOST POPULAR VIDEO –

1 अलकरहा दुनिया (1.7 M View)
2 मोबाइल (1.1 M View)
3 किसान (853K View)

READ MORE :- [ 826 MB ] ले शुरू होगे मया के कहानी HD DOWNLOAD | LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG MOVIE DOWNLOAD

Hello Friend's! My name is Shweta and I have been blogging on chudailkikahani.com for four years. Here I share stories, quotes, song lyrics, CG or Bollywood movies updates and other interesting information. This blog of mine is my world, where I share interesting and romantic stories with you.

Leave a Comment