BAWAAL -OFFICIAL TEASER | VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR प्यार, इमोशन, ड्रामा से भरपूर ‘बवाल’ का टीजर आउट,

By Shweta Soni

Published on:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हेलो दोस्तों,

मै श्वेता, मेरे वेबसाइट chudailkikahani.com में आप का स्वागत है। आज मै BAWAAL -OFFICIAL TEASER |VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR प्यार, इमोशन, ड्रामा से भरपूर ‘बवाल’ का टीजर आउट,। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल अपने ओटीटी रिलीज को लेकर पहले ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन हाल ही में मेकर्स ने ओटीटी पर स्ट्रीम करने की घोषणा की। वहीं अब मेकर्स ने बवाल का टीजर रिलीज कर दिया है।

BAWAAL : Release Date, Trailer, Songs, Cast

Release Date21 July 2023
LanguageHindi
GenreAction, Drama, Romance
CastVarun Dhawan, Janhvi Kapoor, Parth Siddhpura, Arnob Khan Akib, Aariz Saiyed, Gunjan Joshi, Satendra Soni
DirectorNitesh Tiwari
WriterPiyush Gupta, Shreyas Jain, Nikhil Mehrotra, Ashwiny Iyer Tiwari, Nitesh Tiwari
CinematographyMitesh Mirchandani
MusicDevi Sri Prasad
ProducerSajid Nadiadwala
ProductionATM Virtual, Earthsky Pictures, Film Base Berlin
BAWAAL -OFFICIAL TEASER | VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR
BAWAAL -OFFICIAL TEASER | VARUN DHAWAN - JANHVI KAPOOR प्यार, इमोशन, ड्रामा से भरपूर 'बवाल' का टीजर आउट,

Bawaal Movie Trailer

दोस्तों वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह वरुण और जाह्नवी की साथ में पहली फिल्म है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म रोमांटिक-ड्रामा से भरी है|

वरुण, जाह्नवी की इस फिल्म का टीजर इमोशन, ड्रामा और प्यार से भरपूर है और साथ ही साथ रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। टीजर के बैजग्राउंड में सैड सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है. टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. फिल्म 21 जुलाई को प्राइम पर रिलीज की जाएगी।

वरुण- जान्हवी की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है

दोस्तों इस बवाल फिल्म के टीजर काफी इंटेंस दिख रहा है। टीजर में निशा (जान्हवी) और अजय (वरुण) की लव स्टोरी दिखाई गई है। शुरुआत में अजय, निशा को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद जान्हवी को अहसास होता है कि उन्होंने अपने ही रिश्ते को समझने में गलती कर दी। वह कहती हैं, “मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना वक्त लगा दिया और जब सब समझा तो खोने का वक्त आ गया था।” टीजर में एक तरह का संस्पेंस भी है।

सस्पेंस है लव स्टोरी के बीच

दोस्तों इस बवाल का टीजर उम्मीद से ज्यादा बेहतर लग रहा है। टीजर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है। एक- दूसरे को डेट करने की बीच दोनों अलग हो जाते हैं। टीजर में सबसे ज्यादा ध्यान इसका आखिरी सीन खींच रहा है और यही बवाल का सबसे बड़ा सस्पेंस भी है, जो रोंगटे खड़े करता है। यहां देखें बवाल का टीजर…

BAWAAL -OFFICIAL TEASER | VARUN DHAWAN - JANHVI KAPOOR प्यार, इमोशन, ड्रामा से भरपूर 'बवाल' का टीजर आउट,

कब रिलीज होगी फिल्म ?

दोस्तों इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल की रिलीज डेट अब तक तीन बार बदली जा चुकी है। पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। कुछ महीनों पहले मेकर्स ने डेट को बदलते हुए एलान किया कि बवाल अब 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। वहीं, कुछ दिनों पहले चौंकाते हुए बवाल के ओटीटी पर आने की घोषणा कर दी गई। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

READ MORE :- DEEPIKA CHIKHALIA : रामायण की सीता (दीपिका चिखलिया) सफलतापूर्वक अभिनेत्री की जीवनी परिचय

HI i am Shweta Soni

Leave a Comment