चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे | chudail ki kahani

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तों आज मै एक नई और रोचक कहानी लेके आई हु चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )। ये कहानी आप लोगो को अच्छी लगेगी एक बार यह कहानी जरूर पढ़े। ये कहानी सिरपुर गांव के पास की है कैसे चुड़ैल वैलेंटाइन्स डे बनती है।

सूरज और नेहा

सिरपुर गांव में बहुत साल पहले एक लड़का और एक लड़की रहते थे। लड़के का नाम सूरज था और लड़की का नाम नेहा था। सूरज और नेहा एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे | सिरपुर गांव में बहुत साल पहले एक लड़का और एक लड़की रहते थे। लड़के का नाम सूरज था और लड़की का नाम नेहा था।

सूरज और नेहा एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे । दोनों पढाई में बहुत ही होसियार थे ,नेहा बहुत ही खूबसूरत थी जो कोई भी देखता तो उसका दीवाना हो जाता। एक दिन की बात है सूरज नेहा से कहता है नेहा ऐसा कब तक चलते रहेगा अपने घर वालो से अपनी और तुम्हारी शादी की बात भी कर ली ,

तुम कब अपने घर वालो से शादी की बात करोगी ,मेरी माँ भी बीमार रहती है तुम्हे पता है ना मै तुम्हारे बिना एक पल भी नहीं रहे सकता अगर तुम मेरे से दूर हो गई तो मै मर जाऊंगा। नेहा सूरज से बोलती है तुम भी ना कैसी कैसी बात करते हो , हो जाएगी शादी इतनी जल्दी क्या है तुम्हे शादी की। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

सूरज बोलता है मुझे जल्दी नहीं है शादी की मेरी माँ की तबियत ख़राब रहती है और वो चाहती है की उनके जेते जी मेरी शादी हो जाये। नेहा बोलती है सूरज से इसका मतलब है तो नहीं है न की तुम्हारी माँ की तबियत के नाम से मै जल्दी शादी कर लू। इतना बोल कर नेहा गुस्से से वह से चले जाती है। सूरज मन में सोचता है पता नहीं ये लड़की कब शादी के लिए तैयार होगी।

सूरज भी वह से सीधा अपने घर चला जाता है। घर जाती ही सूरज की माँ सूरज से कहती है बेटा तूने नेहा से शादी की बात की ,सूरज हं माँ पर नेहा अभी शादी नहीं करना चाहती है पर कुछ दिन बाद मन जाएगी। सूरज की माँ सूरज की बात सुन कर चुप हो जाती है और चुप चाप अपने कमरे में सोने चले जाती है।

सूरज अगले दिन अपनी माँ से बोलता है माँ मै कॉलेज जा रहा हु आने में थोड़ी देर हो जाएगी ये बोल कर वो कॉलेज के लिए निकल जाता है। कॉलेज पहुंच कर नेहा से बात करता है पर नेहा सूरज से कोई बात नहीं करती और वो वह से चली जाती है। सूरज नेहा को आवाज देता रहता है पर नेहा उसकी कोई बात नहीं सुनती। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे | chudail ki kahani
चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे | chudail ki kahani

नेहा की सचाई

सूरज सोचता है की आज ये नेहा को क्या हुआ इसने तो पहले कभी ऐसा नहीं किया पर आज ये कुछ बदली बदली सी लग रही है। सूरज फिर अपनी क्लास में चला जाता है वह जा कर देखता है की नेहा एक लड़के से बहुत हास हास कर बाते कर रही होती है वो लड़का बहुत ही सुन्दर और स्मार्ट होता है।

तभी वह सूरज आ रहा होता है और वो लड़का वहाँ से चला जाता है। सूरज नेहा से कहता है कौन है ये लड़का ,नेहा बताती है आ जी आज ही क्लास में नया आया है इसका नाम मोहित है बहुत ही पैसे वाला है इसके पास गाड़ी भी है। सूरज नेहा से बोलता है अच्छा ठीक है और कोई जवाब नहीं देता है। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

नेहा सूरज से बोलती है तुम्हे क्या लगा इस लड़के से बात करते हुए।सूरज कुछ नहीं बोलता और वहाँ से घर चले जाता है और घर पहुंच कर सूरज रात भर एहि सोचता रहता है की नेहा को हुआ क्या है वो मुझसे बात क्यों नहीं कर रही है सूरज सोचते सोचते सो जाता है। अगले दिन सूरज माँ से कहता है माँ मै किसी काम से बहार जा रहा हु मुझे थोड़ा लेट हो जायेगा।

सूरज की माँ ठीक है बेटा टाइम से आ जाना। सूरज ठीक है माँ बोल कर अपने काम से चले जाता है। सूरज एक कॉफी शॉप में जाता है वहाँ देखता है नेहा मोहित के साथ हास हास कर गले लग कर बात कर रही है सूरज को ये देख कर कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की ये सब क्या हो रहा ह।

नेहा को इस तरह मोहित के साथ बात करते हुए बड़ा अजीब लग रहा था तभी वो मन में सोचता है ,क्यों ना पास जा कर देखा जाये आखिर चाकर क्या है सूरज उन दोनों के पास जाता है और बात सुन कर पागल हो जाता है। नेहा मोहित से कहती है मोहित तुम मुझसे कब शादी करोगे। मोहित नेहा से बोलता है जब तुम बोलो अगले हफ्ते ठीक रहेगा।

नेहा खुश हो कर हं ये ठीक है तुम्हे पता है मै तुमसे कितना प्यार करती हु। मुझे तुम नहीं मिले तो मै मर जाउंगी। मोहित बोलता है ऐसा कुछ नहीं होगा हम अगले हफ्ते शादी कर रहे है अब तो खुश हो। नेहा बोलती है हं मै बहुत खुश हु। मोहित ठीक है अब मै चलता हु बोल कर वह से चले जाता है। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

तभी दूर खड़ा सूरज उनकी बात सुन रहा होता है तभी नेहा सूरज को देख लेती है और सोचती है की अच्छा है मोहित नहीं है यहां इसके आने से पहले चला गया वो सूरज से कहती है तुम कब आये मुझे बताया भी नहीं की तुम यहां आने वाले हो। सूरज बोलता है इसमें बताना क्या तुम यहां कैसे किसी से मिलने आई हो।

नेहा घबरा जाती और कहती है नहीं तो मै किस से मिलने आउंगी और वो सूरज की बात काट देती है और बोलती है अच्छा यह बताओ तुम कैसे आये हो। सूरज बोलता है कुछ नहीं काम से आया था। नेहा पूछती है सूरज से तुम्हारा काम हो गया। सूरज बोलता है नहीं ही पर करने कुछ आया था पर कर के कुछ और जा रहा हु।

नेहा पूछती है तुम क्या बोले मुझे समझ नहीं आया। सूरज कुछ नहीं बोल कर वहाँ से चले जाता है। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे | chudail ki kahani
चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे | chudail ki kahani

चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे

सूरज का मन बहुत दुखी था वो बहुत रो रहा था वो कभी सपने में भी नहीं सोचा था की नेहा उसके साथ ऐसा कुछ करेगी। नेहा मुझे धोखा दे रही है। सूरज चलते चलते रेल की पटरी पर मरने के लिए चले जाता है और ट्रैन के आगे खड़ा हो जाता है ट्रैन सामने से आ रही होती है की चुड़ैल वहाँ पास आ कर सूरज को बचा लेती है।

चुड़ैल सूरज से बोलती है तुम अभी मर जाते तुम मरना क्यों चाहते हो। तभी सूरज दर जाता है और चिलता है चुड़ैल चुड़ैल तुम तो एक चुड़ैल हो और तुमने मुझे बचाया। चुड़ैल बोलती है हं मैंने बचाया सब चुड़ैल बुरी नहीं होती है कुछ चुड़ैल अच्छी भी होती है, अच्छा अब तुम ये बताओ की तुम मरना क्यों चाहते हो। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

तभी सूरज सभी बात चुड़ैल को बताता है की नेहा कैसे सूरज को धोखा दे रही है।चुड़ैल सूरज से बोलती है मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। मेरे बॉयफ्रेंड ने वैलेंटाइन डे वाले दिन धोखा दिया था मैंने अपनी जान दे दी एक लड़के के लिए मैंने ये गलती की थी पर तुम ये गलती मत करना, सूरज चुड़ैल से बोलता है अब में जी कर भी क्या करूँगा।

चुड़ैल सूरज को समझती है की जीने के और भी रस्ते है तुम्हारी माँ का क्या होगा तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारी माँ ऐसी मर जाती। सूरज की आंख खुल जाती है और वो चुड़ैल को धन्यवाद देता है। ये सब मेरे साथ भी हो चूका है तुम टेंशन मत लो हम नेहा को सबक सिखाते है। कल मै तुम्हारी गर्लफ्रेंड पायल बन कर आउंगी फिर तुम देखनाफिर वलेटीने डे में कैसा मजा आता है।

अब तुम घर जाओ। सूरज ठीक है बोल कर अपने घर पहुंच जाता है और सो जाता है। अलगे दिन सूरज कॉलेज जाता है कॉलेज में उसे नेहा मिलती है पर सूरज ध्यान नहीं देता और बाकि के दोस्तों से बात कर ही रहा होता है की वह चुड़ैल पायल बन कर वहां आती है। तभी नेहा सूरज से बोलती है सूरज तुम्हे क्या हुआ है तुम ठीक तो हो । चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

सूरज नेहा से बोलता है मुझे क्या हुआ है मै बिकुल ठीक हु। पायल सूरज से बात करती है तब नेहा पायल से बोलती है चल हट यहां से ,पायल जवाब देती है क्यों क्या हुआ मैंने क्या कर दिया और मुझे तुम से कोई बात नहीं करनी कैसे कैसे लोग है ,फिर पायल सूरज से बोलती है चलो न कही घूमने चलते है और तुम्हे पता है कल वैलेंटाइन डे है।

सूरज पायल से बोलता अरे हं कल वैलेंटाइन डे है। नेहा वहाँ पास खड़ी हो कर वे लोग की बाते सुनती रही होती है की वहाँ मोहित आ जाता है और उन सब से कहता है क्या बात है आज सब एक साथ अच्छा है अरे तुम भी आ गए। पायल मोहित से बोलती है तुम्हे भी याद है न कल वैलेंटाइन डे है ,मोहित बोलता है हं मुझे याद है |

मै उसी की पार्टी का तुम सब को इन्विते करने के लिए ही तो आया हु। अगले दिन सब लोग तैयार हो कर पार्टी में जाते है तभी चुड़ैल नेहा के घर जा कर उसका ड्रेस और मेअकप ख़राब कर देती है और नेहा को इस बात का पता ही नहीं होता है। नेहा उसी ड्रेस के साथ पार्टी में पहुंच जाती है। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

पायल भी आई होती है पायल बहुत खूबसूरत लग रही होती है वो एक रेड कलर की ड्रेस पेहनी होती है सब कोई पायल को ही देखने लग जाते है। नेहा को कोई नहीं देखता पार्टी में नेहा इस बात से बहुत चीड़ रही होती है की वहाँ पास मोहित और सूरज आते है और उनके हाथो में एक एक गुलाब का फूल होता है।

वे दोनों फूल नेहा को ना दे कर पायल को देते है। नेहा आग बबूला हो जाती है और मोहित के ऊपर गुस्सा करती है की मोहित तुम भी ,तभी मोहित बोलता है मुझे तुम्हारी सब बात पता चल गई है नेहा तुम जब किसी और की नहीं हो सकती वो मेरी क्या होगी तुम क्या जानो सच्चा प्यार क्या होता है।

तभी मोहित नेहा से बोलता है मुझे पता चल गया है तुम्हारे और सूरज के बारे में ,तुम ने सूरज को धोखा दिया है। मोहित की बात सुन कर नेहा कुछ नहीं बोलती है। नेहा सूरज और पायल को देखती है वे दोनों कितने खुश है। नेहा को अपने किये पर पछतावा होता है।चुड़ैल को भी वैलेंटाइन डे बनाने का मौका मिल जाता है चुड़ैल पार्टी ख़त्म होने के बाद सूरज को बोलती है की देखा अच्छे इंसान के साथ अच्छा ही होता है। सूरज चुड़ैल को फिर एक बार धन्यवाद करता है। चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )
चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( chudail ki kahani )

दोस्तों मै श्वेता उम्मीद करती हु की आप लोगो को मेरी कहानी चुड़ैल का वैलेंटाइन्स डे ( CHUDAIL KI KAHANI ) अच्छी लगी हो तो प्ल्ज़ कमेंट कर के जरूर बताये | मै आप लोगो के लिए ऐसी सच्ची स्टोरी लाते रहूंगी।

Read more :-भूतिया ओवरब्रिज | chudail ki kahani

For More Horror Stories : Visit bhootkikahani.in

Leave a Comment