[ 826 MB ] ले शुरू होगे मया के कहानी HD DOWNLOAD | LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG MOVIE DOWNLOAD

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हेलो दोस्तों,

मेरा नाम श्वेता है और आज इस पोस्ट में आप सभी दोस्तों का स्वागत है। आज मै छत्तीसगढ़ी फिल्म Le Suru Hoge Maya Ke Kahani Cg Movie Download के बारे में बताने वाली हु। आज कल के समय में हर किसी को CG Movies देखना बहुत पसंद होता है। लेकिन जब Movies Release होती है तब उसे देखने के लिए हमें किसी Movies Theater पर जाना होता है। आज हम इस फिल्म के बारे मे सब कुछ बताने वाले हैं । तो एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़े धन्यवाद…….

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI’ की धूम

दोस्तों इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के के डायरेक्टर सतीश जैन के निर्देशन में बनी ‘ले शुरू होगे माया के कहानी’ छत्तीसगढ़ी फिल्म बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के मुख्य किरदार अमलेश नागेश और एल्सा घोष की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है |

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के जाने-माने यूट्यूब पर कॉमेडी एक्टर अमलेश नागेश अब छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत के तमाम छोटे-बड़े किरदारों में दिख रहे है अपने फेन्स के लिए ले सुरु होंगे माया के कहानी जैसी सुपर हिट फिल्म के साथ सिनीमाघरो में धूम मचा रहे है। इसके पूर्व भी अमलेश नागेश ने छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘डार्लिंग प्यार झुकता नहीं’ में एक्टिंग कर दर्शकों के मन को लुभाने में सफल रहे थे.

इस फिल्म की HEROIEN अभिनेत्री एल्सा घोष भी कई सुपरहिट छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे महू कुंवारा तहु कुंवारी, मयारू गंगा एवं सॉरी लव यू जान।

अमलेश नागेश और एल्सा घोष की इस नए फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म के अन्य कलाकार घनश्याम मिर्जा, अनिल सिन्हा, सुरेश गोंडाले, अंजलि, मनोज जोशी एवं उपासना वैष्णव हैं. संवाद , पटकथा और गीत सतीश जैन द्वारा रचित है. सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह , कोरियोग्राफी चंदन दीप और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सलीम अंसारी हैं.

LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG MOVIE DOWNLOAD | ले शुरू होगे मया के कहानी  HD DOWNLOAD
LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG MOVIE DOWNLOAD | ले शुरू होगे मया के कहानी  HD DOWNLOAD

कहानी

दोस्तों फिल्म के नाम ,,,,ले सुरु होंगे माया के कहानी से ही हमे पता चल रहा है की यह मूवी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी है। यह CG मूवी एक स्कूल में सुरु हुई प्यार की लव स्टोरी है। एक गरीब घर के लड़का जो पढ़ाई के नाम से ही पीछे हैट जाता है जिनको पढाई में थोड़ा सा भी मन नहीं होता है।

वही दूसरी और एक प्यारी से मासूम और सरल स्वभाव की लड़की जो की दिखनेमें बहुत ही सुन्दर है और वह स्कूल की प्रिंसिपल की बेटी है। कॉमेडी से भर पुर लड़का जो की लड़की के प्यार में पागल हो जाता है और दोस्तों के बिना लफड़ा का ये प्यार कहा संभव हो पाया है,, तो इस मूवी में भी कुछ ऐसी ही घटना निर्धारित है। जो की इस मूवी को पूरी तरह से आमेज़िंग बना दिया है। आखिरकार हर फिल्मों की भांति इस फिल्म का भी अच्छी END होगी।

तो दोस्तों मैंने तो आप सभी को short कर के बताया है। यह मूवी भी ब्लॉक blaster CG मूवी बन गई है , इस मूवी का बेसबरी से इंतिजार था fans को अब वो इंतजार ख़तम हो गया है। अमलेश नागेश , एल्सा घोस लिड रोल , सतीश जैन डायरेक्टर में बना CG MOVIE ले सुरु होगे मया के कहानी ।ले सुरु होगे मया के कहानी।

LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI RELEASE

ले शुरू होगे मया के कहानी सतीश जैन कृत छत्तीसगढ़ी फिल्म 05 MAY 2023 को छत्तीसगढ़ में लगभग 20 शहरों के 25 स्क्रीन (सत्यम टॉकिज – बिलासपुर,देबाश्री टॉकिज – धमतरी, राम निवास टॉकिज – रायगढ़, ए. जी. सिनेमा – नारायणपुर, कोरबा – निहारिका टॉकिज रोजाना 4 खेलों में ,सिटी सिनेमा – सरंगढ़,गैलैक्सी टॉकिज – राजिम, एवं अन्य सिनेमघरों पर एक साथ आप सभी के नजदीकी सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया। 25 APRIL को YOU TUBE चैनल AVM GANA में ट्रेलर रिलीज किया गया।

  • शिवा बॉलीवुड ( बलौदाबाजार )
  • मां भुवनेश्वरी टॉकीज ( कवर्धा )
  • न्यू राज टॉकीज ( तिल्दा )
  • सिटी सिनेमा ( सारंगढ़ )
  • डी. एल. मल्टीप्लेक्स ( अकलतरा )
  • गैलेक्सी सिनेमा ( राजीम )
  • बालाजी सिनेमा ( कसडोल )
  • तक्ष सिनेमा,रामा मेट्रो ( शिवरीनारायण )
  • प्रभात टॉकीज (नया रायपुर)
  • अप्सरा टॉकीज ( दुर्ग )
  • चंद्रा टॉकीज ( भिलाई )
  • सी.टी. 36 मॉल ( बिलासपुर )
  • श्री कृष्णा टॉकीज ( राजनांदगांव )
  • देवश्री सिनेमा ( धमतरी )
  • निहारिका मल्टीप्लेक्स , चित्रा मल्टीप्लेक्स ( कोरबा )
  • रामनिवास टॉकीज ( रायगढ़ )
  • पदमिनी टॉकीज ( चांपा )
  • मेट्रो मल्टीप्लेक्स ( जांजगीर )
  • सीटीप्लेक्स सिनेमा ( भाटापारा )

दोस्तों आप इस छत्तीसगढ़ के विभिन्न सभी 21 सिनेमा घरों में इस छत्तीसगढ़ी फिल्म को आप सभी फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर देखे।

लेLE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG फिल्म के टीम

  • फिल्म नाम – ले सुरु होगे मया के कहानी ।
  • लिड रोल में दिखेंगे – अमलेश नागेश , एल्सा घोष ।
  • लिरिक्स एवं डिरेक्टर – सतीश जैन ।
  • निर्माता – छोटेलाल साहू ।
  • गायक / गायिका – सुनील सोनी , अनुपमा मिश्रा ।
  • रिकॉर्डिंग – AVM ऑडियो।
  • डी.ओ.पी. — सिद्धार्थ सिंह
  • कोरियोग्राफी – चंदन दीप
  • संपादक – तुलेंद्र पटेल
  • रिकॉर्डिंग – मिलान स्टूडियो कटक
  • संगीत व्यवस्था – प्रफुल्ल बैहेरा
  • रिकार्डिस्ट – प्रबोध रंजन साहू, मिलन दास
  • वॉयस डबिंग -Swapnil Studio

संगीत पक्ष

ले सुरु होंगे माया के कहानी में 6 गाने है जिसे स्वयं डायरेक्टर ने लिखा है। ले सुरु होंगे माया के कहानी mp3 songs को सुनील सोनी और अनुपमा मिश्रा के स्वर न तो इस मूवी में मनो जान ही फुक दी है ,, कितना मधुर और कान को आन्दित कर देने वाली मधुर स्वर इस मूवी में नजर आ रही है।

इस फिल्म के प्रमुख गाने इस प्रकार है –

  1. Moro Suru Ho Jatish  – Playback Singer: , Sunil Soni, Music Director: Satish Jain Lyricist:Satish Jain.
  2. jana jana he – Playback Singer: Anupama Mishra, Sunil Soni, Music Director: Satish Jain Lyricist: Rameshwar Vaishnav
  3. Pahla Pahla Pyar – Playback Singer: Sunil Soni, Music Director: Sunil Soni Lyricist: Rameshwar Vaishnav
  4. le suru hoge maya ke kAHANI – Playback Singer: Anupama Mishra Music Director: Satish Jain Lyricist: Satish Jain.
le suru hoge maya ke kAHANI

CG फिल्म का बजट

ले सुरु होंगे माया के कहानी CG फिल्म का बजट अनुमानित इतना राशि 80 से 100 लाख की बजट मे बनी फिल्म होगी।

LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG Movie Trailer Video  

ले सुरु होंगे माया के कहानी CG MOVIE

फिल्म में देखेंगे अमलेश का नया अवतार

दोस्तों फिल्म में अमलेश नागेश जो को कौन नहीं जनता होगा CG के कॉमेडी किंग के नाम से FEMOUS है। उनका खुद का एक एक यूट्यूब CHENAL भी है,जिसका नाम है,,,,, CG LIKN

@AMLESHNAGESH : https://www.youtube.com/@AMLESHNAGESH/featured

अमलेश नागेश को छत्तीसगढ़ में लाखों लोग पसंद एवं फॉलो करते हैं उनके यूट्यूब कॉमेडी सीन वीडियो को देखकर लोग उन्हें छत्तीसगढ़ का यूट्यूब मसीहा मानते हैं अमलेश नागेश ने इसके पहले भी छत्तीसगढ़ी फिल्म ” डार्लिंग प्यार झुकता नहीं ” Cg Movie पर भी कॉमेडी एक्टिंग कर फिल्म की रनकता में चार चांद लगा दिया है।

DOWNLOAD LINK

Note:-  भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है, Chudailkikahani.com में हम किसी भी गैरकानूनी गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं ,यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान लिए बिलकुल भी नहीं हैं, हमारी वेबसाइट कभी भी किसी भी तरह से चोरी और अनैतिक कामों को प्रोत्साहित नहीं करती है। कृपया ऐसी वेबसाइटों से दूर रहें और फिल्म डाउनलोड करने का सही और सुरक्षित रास्ता चुनें।

LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI Songs

PAHLA PAHLA PYAR CG SONG LYRICS IN HINDI | ले सुरू होंगे माया के कहानी CG MOVIE : https://chudailkikahani.com/pahla-pahla-pyar-cg-song-lyrics-in-hindi/

MORO SURU HO JATIS CG SONG LYRICS IN HINDI | ले सुरू होंगे माया के कहानी CG MOVIE : https://chudailkikahani.com/moro-suru-ho-jatis-cg-song-lyrics-in-hindi/

JANA JANA HE CG SONG LYRICS IN HINDI | ले सुरु होंगे माया के कहानी CG MOVIE : https://chudailkikahani.com/jana-jana-he-cg-song-lyrics-in-hindi/

READ MORE :- लक्ष्मणजी क्यों किये थे तपस्या | लक्ष्मणजी ने अपनी तपस्या कहाँ की थी?

5 thoughts on “[ 826 MB ] ले शुरू होगे मया के कहानी HD DOWNLOAD | LE SURU HOGE MAYA KE KAHANI CG MOVIE DOWNLOAD”

Leave a Comment