नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शुभम है दोस्तों आज में आप को मेरे साथ घटित ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताने वाला हु जिसे सुन कर आप की रूह कप जायेगा | दिल्ली के नूरमहल होटल की सच्ची कहानी है जहाँ मै और मेरी फॅमिली रुके हुए थे |
नूरमहल होटल की चुड़ैल
नूरमहल होटल के पास में एक फेमस सर्कस था | सर्कस का नाम रॉयल सर्कस था | पापा चाहते थे की हम सब सर्कस देखने जाये पर मम्मी और मुझे कुछ ज्यादा सर्कस देखने का शोक नहीं था | पर पापा कुछ ज्यादा एक्ससिटेड थे वो चाहते थे की जैसे वो बचपन में खुद सर्कस देखा करते थे | वैसी ही उनका बेटा भी देखे पर मुझे कुछ ज्यादा पसंद नहीं था | पर पापा का मन रखने के लिए मै और मम्मी साथ आ गए थे |
सर्कस के पास पहुंचते ही वहाँ के हवा में मनो कुछ अलग सी ही एक EXCITEMENT थी | शो ख़तम होने के बाद हम रेस्ट करने के लिए नूरमहल होटल में रूम ले लिया था |
3RD फूलर रूम नंबर 204
नूरमहल होटल के रिसेप्शनिस्ट ने 204 रूम की चाबी थामा दी | मैं मम्मी पापा रूम के उस फ्लोर पर जाते ही अजीब सी घुटन महसूस हुई | पापा रूम को खोलने लगे मुझे एक बच्चे की रोने की आवाज कानो में आई तभी मैंने पीछे मूड कर इधर उधर देखा मुझे कोई नहीं देखा मैंने पापा से कुछ नहीं कहा और पापा ने रूम के दरवाजा खोले तब रूम का हाल देख कर हम दांग रहे गए क्यों की रूम में सब सामान इधर उधर फैला हुआ था |
मानो की रूम में तूफान आया हो हम रूम से तुरंत बाहर आ गए उसी फ्लोर पर काम कर रहे हाउस कीपर को आवाज दे कर बुलाने लगे हाउस कीपर के आते ही वो उसे रूम देखने ले गए रूम का सभी सामान अपने सही जगह पर रखा हुआ था हमलोग को यह देख कर यकीन नहीं हो रहा था की अभी कुछ देर पहले ही रूम की बिगड़ी हुई हालत ख़राब थी तभी पापा ने हाउस कीपर को थैंक्यू बोलने के लिए पीछे मुड़े तब हाउस कीपर वहाँ पास था ही नहीं पापा ने पुरे फ्लोर पर देखे पर हाउस कीपर कही नहीं था |
यह सब देख कर हम लोगो को अजीब सा लग रहा था पर हम लोगो ने इग्नोर किया और रूम में आ कर रेस्ट करने लगे पापा मम्मी का बेड़ में जाते ही नींद पड़ गया पर मुझे नींद नहीं आ रही थी | मैंने मम्मी पापा के सोते ही रूम से बाहर आ गया और टहलने लगा तभी मैंने देखा की एक बहुत खूबसूरत लड़की इस रूम से उस रूम जा रही थी |
मैंने उसका पीछा किया फिर वो किसी और रूम में चले गई तब मै रुक गया और डर में कप रहा था | मैंने सोचा की मुझे अपने रूम में चले जाना चाहिए और मैं जाने के लिए पीछे मुडा तब मैंने देखा वही लड़की सामने खड़ी थी वो मुझे ही घुर रही थी |

- रॉयल सर्कस की डांसर | (chudail ki kahani )
वर्षा कौन थी |
उसकी आंख पूरी तरह से लाल थी बाल भिखरे हुए थे | जब मैंने उसे गोर से देखा तब वो लड़की बहुत डरवानी लग रही थी | तभी मुझे वही बच्चे की रोने वाली आवाज सुनाई दी वो बच्चा भी वो लड़की के बगल में आ कर खड़ा हो गया था मैंने देखा की उस बच्चे की बॉडी पूरी तरह से नीला थी मै वही बेहोश हो गया पापा ने देखा की मैं रूम में नहीं हु |
पापा ने मुझे ढूढ़ने के लिए निकले थे तभी पापा ने भी वही लड़की और वो बच्चे को देखा वो लड़की पापा के गले को डब्बा कर उठा दिया था और चुड़ैल ने चीखते हुए पूछा क्यों मारा मेरे बच्चे को पापा वही बेहोश हो गए थे |
जब हमारी आंखे खुली तब हम हॉस्पिटल में थे | मम्मी ने बताया की मै और पापा बेहोश पड़े थे तो हमे हॉस्पिटल लेके आये नूरमहल होटल के हाउस कीपर ने बताया की 40 साल पहले एक वर्षा नाम की लड़की और उसका बच्चा यहाँ रहा करते थे | वर्षा सर्कस में एक फेमस डांसर थी पर उसके बच्चे की तबियत अक्सर ख़राब रहती थी |
जिसके कारण वो सर्कस में डांस नहीं कर पा रही थी वर्षा के डांस से ही सर्कस चलता था वर्षा के न आने पर सर्कस बंद होने वाला था इसलिए सर्कस के मालिक को काफी नुकसान हो रहा था एक दिन सर्कस के मालिक ने वर्षा के बच्चे को मरवा दिया वर्षा अपने बच्चे के गम में रहती थी एक दिन इसी रूम में वर्षा ने सुसाइड कर लिया था तब से वर्षा और उसकी बच्चे की आत्मा यहाँ भटक रही है |
दोस्तों उम्मीद करती हु की आप लोगो को मेरी स्टोरी नूरमहल होटल की चुड़ैलअच्छी लगी हो
Read more :- आत्मानंद कॉलेज का भूतिया लैब |
For More Horror Stories : Visit Bhootkikahani.in
1 thought on “रॉयल सर्कस की डांसर | chudail ki kahani”