पेड़ में है चुड़ैल | Chudail Ki Kahani

By Shweta Soni

Published on:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विशु है मै कोलकत्ता के पास वाले गांव में रहता हु दोस्तों आज में आप को मेरे साथ घटित पेड़ में है चुड़ैल ऐसी सच्ची घटना के बारे में बताने वाला हु जिसे सुन कर सोच में पड़ जायेगे | मै मम्मी पापा और दादी एक साथ एक गांव में रहा करते थे मेरे घर के पास साई मंदिर था | रोज सुबह मेरी फॅमिली मंदिर जाया करते थी | पर यह अफवा था की मंदिर के पास में ही एक पेड़ था | उस पेड़ में है चुड़ैल जो रोज आने जाने वाले को देखा करती थी |

बीकॉम का स्टूडेंट

मै बीकॉम का स्टूडेंट हु मुझे पढ़ाई करना बिकुल पसंद नहीं है मै हमेशा पढ़ाई के लिए मम्मी पापा से डट खाता हु मुझे घूमना फिरना अच्छा लगता था | मै हमेशा अपने दोस्तों के साथ लेट नाईट पार्टी करना टूर में जाना यही सब किया करता था । पापा हमेशा गुस्सा किया करते थे की इतना मत घुमा कर पढ़ाई में ध्यान दिया कर पर मै एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकल देता था |

पापा के इतने डाट के बाद भी मै पढ़ाई बिकुल नहीं करता था | कॉलेज से हमेशा कम्प्लेन आती ही रहती है | पर मुझे फर्क नहीं पड़ता था | हम सब दोस्त वही बैठा करते थे | जहाँ लोग बोला करते थे यह पेड़ में है चुड़ैल हम सब दोस्तों की मस्ती पार्टी वही पेड़ के निचे हुआ करता था कभी वहाँ कोई अकेले नहीं जाया करते थे हम दोस्त भी कभी अकेले नहीं गए |

पापा का गुस्सा

मेरा कॉलेज का एग्जाम चालू हो गया था पर मै पढ़ाई बिकुल नहीं करता था घूमता ही रहता था। एग्जाम तो कैसे भी कर के ख़तम हो गया। जब मेरा रिजल्ट निकला तब मुझे पता चला की थोड़ा बहुत पड़ लेना था क्यों की मै एग्जाम में फ़ैल हो गया था। जब यह बात पापा को पता चला की मै फ़ैल हो गया हु |

तो पापा ने मुझे बहुत चिल्लाये और बोले घर से निकल जा तू जा अपने दोस्तो के पास मुझे बहुत गुस्सा आया और मै घर से निकल गया और उसी पेड़ के निचे जहाँ लोग बोला करते थे | पेड़ में है चुड़ैल। मै पेड़ के निचे बैठ के रो रहा था और रोते रोते सो गया। मेरे साथ क्या हुआ उस टाइम पता नहीं क्या हुआ पर यह घटना अजीब ही था।

पेड़ में है चुड़ैल
पेड़ में है चुड़ैल

चुड़ैल के साथ घूमना

जब मेरा नींद खुला तब मैंने देखा की सामने मेरी एक लेडिस खड़ी थी जो मुझे बेटा बोल रही थी उसने मेरे से पूछा की क्या हुआ बेटा तो मै बताया की पापा गुस्सा किये क्यों की मै हो गया हु तो डट दिए तो मै घर से यहां आ गया हु। वो चुड़ैल बोली चल मेरे साथ तू जैसा बोलेगा बेटा मै वैसा करुँगी तब मुझे कुछ नहीं शूज रहा था और मै गुस्से में हं बोल दिया और उसके साथ ही मै घूम रहा था |

मै जहाँ घूमने जाऊंगा बोलता वो मुझे वहाँ लेके जाती मुझे जो खाने का मन होता वो खिलाती 10 दिन तक ऐसी चला। 10 दिन बाद मुझे मम्मी की याद आने लगी मै उस चुड़ैल को बोलै मुझे अब मम्मी के पास जाना है। तो वो मन कर दी नहीं जाने दूंगी मै बहुत सोचा फिर मै बोलै उस पेड़ में रहने वाली चुड़ैल से की मुझे मेरी नानी के घर ले चलो तब मुझे वो चुड़ैल लेके गई।

तांत्रिक बाबा

पापा ने मुझे बहुत ढूढ़ा मै नहीं मिला तो पापा को चिंता होने लग गया था की कहाँ हु कैसा हु तब पता नहीं पापा को क्या शुजा की उसने एक तांत्रिक बाबा को बुला लिए तभी तांत्रिक बाबा में पता नहीं क्या किया और मुझ तक पता लगाया तब सब को पता चला की मै कहाँ हु और इस चुड़ैल के साथ हु तब बाबा ने इस चुड़ैल से पूछा की क्यों लेके गई है|

मुझे तब चुड़ैल ने बोला की मेरा कोई बच्चा नहीं होने के कारण मुझे मेरे ससुराल वालो ने मर दिया था तब से मै इस जगह में रहती हु तांत्रिक बाबा ने ऐसा क्या बोला की वो मुझे छोड़ दी मेरी ही नानी घर में और चली गई |

दोस्तों मै श्वेता उम्मीद करती हु की आप लोगो को मेरी स्टोरी पेड़ में है चुड़ैल अच्छी लगी हो |

Read more :- नूरमहल होटल की चुड़ैल

For More Horror Stories : Visit bhootkikahani.in

HI i am Shweta Soni

2 thoughts on “पेड़ में है चुड़ैल | Chudail Ki Kahani”

Leave a Comment