हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज हमने शिक्षक दिवस (TEACHER’S DAY) पर शायरी लिखी है शिक्षक प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। गुरुर ब्रह्मा गुरु र विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरु वे नमः’ संस्कृत का यह श्लोक गुरु के महत्व को बहुत अच्छी तरह से समझाता है। गुरु एक निर्माता, रक्षक, प्रगति में मदद करने वाला और दुखों को दूर करने वाला माना जाता है। शिक्षक भी हमारे गुरु हैं, जो हमें जीवन में कुछ अच्छा करने और आगे बढ़ने में हमारी मदद करते हैं।
शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है ताकि हम उन शिक्षकों को याद कर सकें जिन्होंने हमें ज्ञान की दिशा में मार्गदर्शन किया। यह दिन शिक्षा के महत्व को समझने और उन गुरुओं को याद करने का एक शानदार अवसर होता है।
शिक्षकों का महत्व
शिक्षक वे मार्गदर्शक होते हैं जो हमें ज्ञान की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वे हमें न केवल पढ़ाई कराते हैं, बल्कि जीवन के मूल्यों, नैतिकता, और सही मार्गदर्शन की भी दिशा में हमारे साथ होते हैं।
शिक्षक दिवस पर भेजें ये प्यारी शायरी
इस शिक्षक दिवस, अपने प्रिय शिक्षकों को आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक अद्वितीय तरीका मिल सकता है – शायरी के माध्यम से। नीचे कुछ प्यारी शायरियाँ दी गई हैं जो आप उन्हें भेजकर उनकी दिनचर्या को खास बना सकते हैं:
(1)
आपने उंगली पकड़कर लिखना सिखाया,
जिंदगी का सही गलत का पाठ पढ़ाया,
कोई रिश्ता ना होते हुए भी हमको सफल बनाया,
ऐसे गुरु को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
(2)
गुमनामी के अंधेरे से निकाल कर
मुझे मंजिल का रास्ता दिखा दिया,
गुरु का आशीर्वाद ऐसा मिला कि,
मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
Happy Teachers Day!
(3)
सत्य और न्याय के पथ पर,
चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना,
शिक्षक हमें सिखाते है।
हैप्पी टीचर्स डे!
(4)
मुश्किल डगर में जिसने हाथ ना छोड़ा,
जब भी मैं हार मानने वाला था,
तभी गुरु ने मुझे संभाला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(5)
ज्ञान की अलौकिक ज्योति से,
मन को शांत कर देता है,
विद्या रूपी धन देकर,
जीवन में सुख ही सुख भर देता है,
प्रणाम है गुरु को जो जीवन में खुशियां भर देता है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
(6)

(7)
जो बनाता है हमें इंसान,
देता है सही गलत का ज्ञान,
बनाता है देश का भविष्य,
उस गुरु को शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(8)
गुरु से ले लो सीख,
कभी नहीं मांगोगे भीख।
Happy Teachers Day!
(9)
नासमझ को बुद्धिमान बनाते हो आप,
जो पीछे छूट जाता है उसे,
हाथ पकड़कर रास्ता दिखाते हो आप,
ज्ञान ही नहीं भविष्य भी बनाते हो आप।
हैप्पी टीचर्स डे
(10)
शब्दों से अक्षर, अक्षर से भाषा सिखाने वाले,
अहंकार से ज्ञान की ओर ले जाने वाले,
जीवन का महत्व समझाने वाले।
गुरु को शत-शत प्रणाम
(11)

(12)
कड़ी धूप में जो दे वट वृक्ष सी छाया,
ऐसी है उनके ज्ञान की माया,
ज्ञान की ऐसी करते है वो वर्षा,
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा।
हैप्पी शिक्षक दिवस
(13)
मां है जीवन दाता,
पिता है जीवन प्रदाता,
गुरु है ज्ञान के दाता,
दिखाते है अंधकार में भी रास्ता।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
(14)
गुरु जल की तरह है जो अविरल बहता रहता है,
अपने ज्ञान के प्रकाश से संसार को सीचता रहता है,
सबके जीवन में खुशियां बिखेरता रहता है।
Happy Teachers Day!
(15)
आप इसे ही सीखा, आप से ही जाना,
दुनिया में आने का मतलब आप से ही जाना,
आपको ही हमने गुरु है माना,
न होते आप अगर तो गुमनाम होता जीवन हमारा।
(16)

(17)
गुरु बिना जीवन अधूरा सा लगता है,
उनकी ममता और समर्पण से सजता है।
(18)
शिक्षक की ममता सदा आपके साथ है,
उनके आशीर्वाद से हर काम में बात है।
(19)
कठिन राह को गुरु ने सरल बनाया,
मुझे जीवन का मोल समझाया,
सत्य-असत्य का बोध कराया,
मेरे अंधकार भरे जीवन में,
गुरु ने ही प्रकाश फैलाया।
हैप्पी शिक्षक दिवस
(20)
भटक रहा था मैं अंधेरी गलियों में,
पकड़ कर मेरा हाथ ज्ञान का प्रकाश दिखाया,
मेरे मन की उलझन को सुझाया,
गलतियां करने पर मुझको समझाया,
गुरु ने ही मेरी कांटो भरी जिंदगी को स्वर्ग बनाया।
शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
(21)

(22)
मेरे सपनों में जान तब आई,
जब गुरु ने उड़ना सिखाया,
मैंने सफलता जब पाई,
जब गुरु ने ज्ञान का दीप जलाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
(23)
मान भी मिला, सम्मान भी मिला,
ज्ञान भी मिला, अभिमान भी मिला,
गुरु वर के आशीर्वाद से ही,
जीवन का सही मुकाम मिला।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
(24)
मान भी मिला, सम्मान भी मिला,
ज्ञान भी मिला, अभिमान भी मिला,
गुरु वर के आशीर्वाद से ही,
जीवन का सही मुकाम मिला।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
(25)
मैं वो फूल था जिसमें खुशबू नहीं,
मैं वो दीप था जिसमें रोशनी नहीं,
गया जब मैं गुरुवर की शरण में,
तब जीवन को सही राह मिली।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी बधाई
(26)
अजीब सी साझेदारी थी गुरु जी के साथ,
जब मैं गिरता था, वो संभालते थे,
जब मैं निराश था, उनको मुझ पर विश्वास था,
आज हूं सफलता के शिखर पर क्योंकि सर पर उनका हाथ था।
Happy Teachers Day!
(27)
धूप हो या बारिश हो वो हमें पढ़ाते,
अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते,
वो पूरे देश को महान बनाते है,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
(28)
रोते हुए को हंसना सिखाते,
मरते हुए को जीना सिखाते,
ज्ञान का दीप जलाकर,
पूरे विश्व को सुंदर बनाते है।
गुरु को शत-शत प्रणाम
(29)
सिखाते हो आप पढ़ाते हो आप,
फिर भी समझ में नहीं आए,
तो समझाते हो आप,
सबसे अच्छे गुरू हो आप।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
(30)
अक्षर लिखना हमें सिखाते,
शब्दों का ज्ञान बढ़ाते,
सही-बुरे का पाठ पढ़ाते,
कभी प्यार से, कभी डांट के समझाते,
वो ही सच्चे शिक्षक कहलाते।
(31)

(32)
जो खेल-खेल में पाठ पढ़ाए,
जो हर वक्त सही राह दिखाए,
जो सही-गलत समझाए,
उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
(33)
वक्त भी किसी गुरु से कम नहीं,
फर्क बस इतना है गुरु सिखाकर परीक्षा लेता है,
वक्त परीक्षा लेकर सिखाता है।
वक्त को हैप्पी टीचर्स डे!
(34)
ज्ञान की ज्योत जलाई आपने,
सही शिक्षा दी आपने,
जब भी कभी भटके हम,
सही राह दिखाई आपने।
(35)
गुरु बच्चों को पढातें हैं,
गुरु बच्चों को समझाते हैं,
गुरु ज्ञान का पाठ सिखाते हैं,
गुरु ही किसी को अच्छा इंसान बनाते हैं।
(36)

(37)
अनपढ़ को पढ़ना सिखाये,
ना समझ को समझ सिखाये,
भटकों को सही रास्ता दिखाये,
यह गुरु ही तो है जो,
अनजान छात्र को अपना बनाये।
(38)
“ सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,
राहों को सरल बनाते हैं आप॥ ”
(39)
“ अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते॥ ”
(40)
“ गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया॥ ”
(41)

(42)
“ तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से॥ ”
(43)
“ रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ॥ ”
(44)
“ गुरु का महत्व कभी ना होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान॥ ”
(45)
“ आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा॥ ”
(46)

(47)
जिन्हें झुककर करता है हर व्यक्ति प्रणाम,
जो करता है शूरवीरों का निर्माण
जो सिखाता है अज्ञानी को ज्ञान,
ऐसे शिक्षक का हम सभी करते सम्मान..!!
(48)
जीवन के अंधेरे में रोशनी बंद कराए
ऐसे गुरुजनों को मैं करता हूं प्रणाम
जमीन से उठाकर जिन्होंने पहुंचाया आसमान की ऊंचाइयों तक
ऐसे टीचर को अपने दिल से करता हूं सलाम….
(49)
सच्चाई के मार्ग पर चलना शिक्षक सिखाते हैं,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना हमें बताते हैं,
कोटि-कोटि नमन है उन सभी शिक्षकों को,
जो अच्छा जीवन जीने का हमें पाठ पढ़ाते हैं..!!
(50)
दीपक की तरह जलते हुए वह,
कई जिंदगियां रोशन कर जाता है,
कोई और नहीं वह, एक शिक्षक कहलाता है

READ MORE :- भारतीय राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023: श्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म पुरस्कार शूजित सरकार और विक्की कौशल को
इसे भी पढ़े :- PARWAL KE FAYDA AUR NUKSAN : बेहतर स्वास्थ्य के लिए परवल