हेलो दोस्तों,
मै श्वेता, आज मै आप लोगो के लिए तेरी मेरी कहानी के बोल हिंदी में – गब्बर इज बैक फिल्म के गाने की बोल लेके आई हु। मै उम्मीद करती हु आप सभी को ये गाने के बोल अच्छे लगेंगे।
तेरी मेरी कहानी के बोल हिंदी में – गब्बर इज बैक
गीत शीर्षक: तेरी मेरी कहानी
फिल्में: गब्बर इज बैक
गायक: अरिजीत सिंह, पलक मुच्छल
गीतकार: मनोज यादव
संगीत: चिरंतन भट
तेरी मेरी कहानी के बोल हिंदी में – गब्बर इज बैक
मुझ में सफर तू करती रहे
हर इक सांस में गुज़रती रहे
शामों सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्मों जां एक है
ना होना कभी तू जुदा
[तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी ] x २
हमसे ये जो भी हरक़त हुई है
मोहब्बत मोहब्बत, मोहब्बत हुई है

कुछ इतने हैं हम तुम
कमी कुछ नहीं है
जितना भी जीना है
तुझको ही जीना है
जीते रहें जिस तरह
शामों सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा
दो जिस्मों जां एक है
ना होना कभी तू जुदा
[तेरी मेरी कहानी
है बारिशों का पानी
बनके जो इश्क़ बरसे
तेरी मेरी कहानी ] x २