दोस्तों मैं मनीषा आज मैं आपको एक ऐसी घर जो दिल्ली की खंडहर घर की स्टोरी 30 साल से बंद बड़े घर की कहानी बताने जा रही हु | जिस घर में रहने आ रहे उनका नाम सुमित शर्मा और उसकी बीवी दो बच्चे भी है?
घर में प्रवेश करते ही उनकी बीवी श्रेया को एक अजीब सी मासूस हुआ और फिर वो आपने पति सुमित को बताती है की मेरे को कुछ अजीब सा मासूस हुआ है |
लेकिन उसके पति ने बोला की वो तेरा वहम होगा है | उसके बाद श्रेया आपने घर में अच्छे से रहने लगी उनके पति आपने जॉब में चले जाते थे ?
उसके बाद धीरे-धीरे जैसे दिन बढ़ते गया | वैसे ही उसके घर में अजीब अजीब सा हादसा होने लगा पर उसने उतना ध्यान नहीं दिया की वो मेरा वहम हो सकता है श्रेया बेफिखर थी ?
कुछ दिन बाद उसके साथ अजीब सा हादसा हुआ | जैसे की कोई उसके पीछे खड़ा हो उसने डरते हुए पीछे देखा तब वह पास कोई नहीं था | फिर वो इग्नोर करके अपने काम करने लग गई | उसको लग रहा था यह मेरा वहम है |

दिल्ली की शैतानी हवेली
उस घर में पहले से एक चुड़ैल रहती है | चुड़ैल श्रेया और उसके फॅमिली को परेशान करने लग गई थी | श्रेया को भी कुछ अलग -अलग सा महसूस होने लगा था |
एक दिन अचानक से उसके साथ एक बहुत अजीब सा हादसा हुआ मनो जैसे उसका पैरो को कोई पकड़ लिया हो फिर वो जोर जोर से चीलाने लग गई ?
उसके दोनों बच्चे दौड़ कर आये फिर वो चुड़ैल छोड़ दी वो चुड़ैल बस सुमित की बीवी श्रेया को ही परसान करती थी ? क्यों की वो श्रेया को ही मरना चाहती थी |
फिर वो चुड़ैल श्रेया के ऊपर वास कर लेती थी | फिर वो अजीब -अजीब सी हरकरत करने लगी आपने पति के साथ भी उसका बिहेब चेंज हो गया और बच्चो के प्रति ध्यान देना छोड़ दी बास वो आपने पति को बस देखती थी बच्चो के ऊपर बिलकुल ध्यान नहीं देती थी |
चुड़ैल की अधूरा प्यार
जब उसके पति जॉब में जाते तो श्रेया अजीब अजीब से हरकत करती और जानवर के मास जैसे बिल्ली चूहा को पक्का कर खाती थी पूरा जानवर बन गई थी लेकिन श्रेया को कुछ नहीं पता था की वो क्या कर रही है और उसके साथ क्या हो रहा है क्यों की उसके अंदर तो चुड़ैल थी।
अचानक से उसके पति एक दिन जल्दी घर आ गए तब उसने अपनी बीवी को ऐसा हरकरत करते हुए हैरान हो गया फिर श्रेया भी देख ली आपने पति सुमित को देखते ही उसका बिहेब चेंज हो गया ?
अजीब सा हरकरते करने लग गई फिर उसने आपने आप को चोट पहुचाई उसके बाद आपने आप को मरने लग गई दीवाल में उल्टा टंग गई फिर वो चुड़ैल की आत्मा सुमित से बोलने लगी की मैं ये श्रेया को नहीं छोडूंगी मार डालूंगी|
इस श्रेया को ऐसा बोली उसके अंदर जो चुड़ैल थी और वो चुड़ैल उस श्रेया को बहुत ज्यादा चोट पहुचाने लग गई थी ?उसके बाद उसके पति ने भगवन जी का मूर्ति लाया उसके सामने तो वो चुड़ैल श्रेया की शरीर को छोड़ दी फिर निचे बेहोस गिर गई?
उसके पति ने उसे उठा कर ले गया और उसे सुला दिया उसके बाद दूसरा दिन उसके पति सुमित ने कोई तंत्र मंत्र वाले बाबा को ले अये |
उसके बाद वो बाबा जैसे ही घर के अंदर पैर रखे वैसे ही बाबा को पता चल गया की यहां कोई चुड़ैल की वास है फिर श्रेया के ऊपर फिर से वो चुड़ैल आ गई फिर वो बाबा आया रूम के अंदर यैसे ही श्रेया के अंदर जो आत्मा थीफिर बाबा ने हा बोल दिया उस चुड़ैल को जो श्रेया के अंदर है और इन लोग उस चुड़ैल को आजाद करने के लिए सुमित और वो बाबा जी ने प्लेन किये |
उस आत्मा को श्रेया के शरीर से निकलने के लिए फिर उस बाबा ने उस चुड़ैल को आपने जंत्र मंत्र से उस आत्मा को भागने के लिए वो बाबा ने बहुत कोशिस किया लेकिन वो चुड़ैल उस श्रेया को नहीं बचा पाए
लव स्टोरी रूह छूने वाली कहानी
क्यों की उस वो चुड़ैल जो थी वो भी एक आम लड़की थी | जिसका जिंदगी मौज से जीती थी एक बार क्या हुआ एक पार्टी में सब थे सुमित थे और श्रेया भी थी और एक और लड़की थी जिसका नाम था सुरभि ये लोग सब पार्टी कर रहे थे |
नाच गाना भी किये और वही पार्टी में उन दोनों ने सुरभि और सुमित ने एक दूसरे को देखे तब से उन लोग दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे |
जैसे जैसे एक दूसरे को देखने की चाह बढ़ने लगने एसे इन लोग बस एक दूसरे को देखते रहते थे | एक दूसरे को अपना प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे फिर एक दिन सुरभि का बर्थडे पार्टी राखी थी |
तो वह सब आपने दोस्तों फ़िरेन्ड लोगो और सुमित भी आया था उस बर्थडे में फिर सुमित ने भी सोच लिया था की आपने प्यार का इजहार करूँगा करके और इधर सुरभि ने भी सोच ली थी की आज मै अपने प्यार का इजहार कर ही दूंगा |
उसके बर्थडे हुआ फिर उसके सुरभि को एक पेपर मे लिख कर आया की 2 रूम मे आना मै सुमित हु इधर सुरभि बहुत खुश हो गई थी फिर वो खुश होते होते उस रूम मै गई जाते देखि तो वहां तो श्रेया बैठी थी |
सुरभि पूछी उस श्रेया से की सुमित कहा है | मेरे को तो सुमित बुलाये है तो वो श्रेया ने हस्ते हुए बोली की जो चिट्टी भेजी थी | वो मै भेजी थी तुम जो सुमित से आपने प्यार का इजहार करने वाली हो | उसको मत करो ये बात श्रेया ने बोली क्यों की श्रेया सुमित से प्यार करती थी | इसलिए सुरभि को मन कर रही थी |
पर सुरभि नहीं मणि और बोलने जा रही हु करके निकल रही थी यैसे ही श्रेया उसका हाथ पकड़ ली और उसको रोक ली और बोली की सुरभि को धमकी देना चालू कर दी और फिर नहीं मानी सुरभि तो श्रेया ने वही चाकू रखा था | उसे पकड़ ली और फिर उसको जान से मरने की कोशिस की तो सुरभि आपने आप को बचाने के लिए छुड़ा ही रही थी |

दिल्ली की एक खली माकन मे चुड़ैल का वास
यैसे ही श्रेया ने मर डाली फिर श्रेया ने आपने सबूत मिटने के लिए उसको वही घर के बिछे तफना दी फिर उसके बाद श्रेया ने अपना शादी सुमित से कर ली फिर अपना घर बसा ली फिर उनके पति सुमित का जॉब दिल्ली मे हुआ |
उसके बाद उन लोग वही घर मे आ गए जहा 10 साल पहले सुरभि को मरी थी वही उन पति को वही घर मिला था |
कंपनी के तरफ से और फिर उन लोग वही रहने लग गए फिर सुरभि की आत्मा श्रेया को को मर डाली ? बोलते है न इंसान कभी कभी न अपना बदला ले लेता है चाहे वो इंसान या बहुत परेत या फिर कई जनम के बाद भी एसे भी सुरभि अपना बदला ले ली |
दोस्तों मै आशा करती हु की मेरी ये स्टोरी दिल्ली की एक खली माकन मे चुड़ैल का वास पसंद आई होगी उम्मीद करती हु दिल्ली की चुड़ैल की कहानी को आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे कृपा comment करके जुरूर बातये |
Read more :- पेड़ में है चुड़ैल | Chudail Ki Kahani
For More Horror Stories : Visit bhootkikahani.in
1 thought on “दिल्ली की खंडहर घर की स्टोरी | CHUDAIL KI KAHANI”