हेलो दोस्तों,
मै श्वेता ,आप सभी दोस्तों का मेरे इस आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है। आज मै आप सभी के ZARA HATKE ZARA BACHKE HD MOVIE DOWNLOAD लेके आई हु। क्या आप सभी इस मूवी को डाउनलोड लिंक चाहते है और जरा हटके जरा बचके मूवी डाउनलोड लिंक के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। तो दोस्तों आप सभी सही जगह पर आये है। तो आज आप सभी को इस पोस्ट में डाउनलोड लिंक फिल्मीजिला और जरा कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी देंगे हटके जरा बचके मूवी ऑनलाइन?
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ बॉक्स ऑफिस (5 DAYS )
दोस्तों विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ में अपनी केमिस्ट्री से ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है। इनकी जोड़ी पहले बार ऑनस्क्रीन पर नजर आई है। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की थी. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार रहा और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और अच्छा कलेक्शन भी कर रही है। जानते हैं फिल्म का ट्यूसडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा?
‘द केरला स्टोरी’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ से कंपीटशन के बावजूद विक्की-सारा की फिल्म टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाने में सफल रही है। वही अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के (5 DAYS ) यानी ट्यूसडे को कितने करोड़ बटोरे हैं।
जरा हटके जरा बचके को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है और अच्छा कलेक्शन भी कर लिया है। कमाई की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ने अपने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 9.90 करोड़ कमाए. अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के छठवे दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं।
दोस्तों फिल्म के मेकर्स ने कहा की ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रीलीज के छठवे दिन यानी ट्यूसडे को 6.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 29.73 करोड़ रुपये हो गई है।

जरा हटके जरा बचके कहानी
दोस्तों मै आप सभी को Zara Hatke Zara Bachke मूवी की कहानी बताती हु की इस मूवी में कॉलेज के दो प्रेमी Kapil (Vicky Kaushal) और Saumya (Sara Ali Khan) की प्रेम कहानी है जो शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों ही एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा प्यार करते है, लेकिन अब वे एक दूसरे के दुसमन बन जाते है और उनकी शादी तलाक तक पहुंच जाती है। दोनों ये चाहते है की दोनों के अपने अपने रास्ते पर चले।
Movie Name | Zara Hatke Zara Bachke |
Released | 2023 |
Language | Hindi |
Subtitles | English |
Size | 480p | 720p | 1080p |
Quality | 460MB | 1.2GB | 2.2GB |
Runtime | 2 hours 12 minutes |
Format | MKV |
Cast | Vicky Kaushal, Sara Ali Khan, Inaamulhaq |
Genres | Comedy, Drama, Family |
जरा हटके जरा बचके फिल्म का ट्रेलर
ZARA HATKE ZARA BACHKE HD MOVIE DOWNLOAD | DIRECT LINK (480p, 720p ,1080p)
संगीत पक्ष
संगीत | गायक का नाम | गाना के बोल | डाउनलोड |
तेरे वास्ते | वरुण जैन, सचिन जिगर, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
सांझा | सचेत टंडन, शिल्पा राव, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
फिर और क्या चाहिए | अरिजीत सिंह, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
बेबी तुझे पाप लगेगा | हिमेश रेशमिया, सचिन जिगर, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
जरा हटके जरा बचके (TITLE SONG)
जरा हटके जरा बचके बजट
दोस्तों कॉम्एडी ड्रामा फिल्म विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली जरा हटके जरा बचके की रिलीज डेट पक्की हो गयी है इस फूल फिल्म को 2 जून 2023 को रिलीज किया गया है। इस फिल्म की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपए लागत हैं। अब देखो ये फिल्म कितनी कमाई करती है।
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के पास अभी भी है कमाई करने का मौका
दोस्तों इस फिल्म ने ज़रा हटके ज़रा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अगर इस फिल्म की रफ्तार ऐसी ही रही तो विक्की और सारा की ये फिल्म 50 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकती है। फिलहाल अभी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है ऐसे में ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के पास कमाई का अच्छा मौका है. 16 जून को ‘आदिपुरुष’ रिलीज हो रही है तब तक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर जमी रह सकती है।

जरा हटके जरा बचके मूवी डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
दोस्तों ये मूवी हटके ज़रा बचके एक तेलुगु भाषा की एक्शन फिल्म है जो 2005 में रिलीज़ हुई थी। मूवी शिवाजी नाम के एक युवक की कहानी है जो अपने परिवार से अलग हो जाता है और एक खदान में काम करने के लिए मजबूर होता है। जैसे ही वह खदान के रैंकों के माध्यम से ऊपर उठता है।
वह श्रमिकों के बीच एक नेता बन जाता है और अंततः उन्हें अपने क्रूर मालिकों के खिलाफ विद्रोह में ले जाता है। यदि आप एक रोमांचक और एक्शन से भरपूर फिल्म की तलाश कर रहे हैं, तो ज़रा हटके ज़रा बचके मूवी निश्चित रूप से देखने लायक है। आप सभी मूवी को एक बार जरूर देखे। आप सभी को ये मूवी बहुत अच्छी लगेगी।
DOWNLOAD
Note:- भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है, Chudailkikahani.com में हम किसी भी गैरकानूनी गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं ,यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान लिए बिलकुल भी नहीं हैं, हमारी वेबसाइट कभी भी किसी भी तरह से चोरी और अनैतिक कामों को प्रोत्साहित नहीं करती है। कृपया ऐसी वेबसाइटों से दूर रहें और फिल्म डाउनलोड करने का सही और सुरक्षित रास्ता चुनें।
READ MORE :- UPCOMING BOLLYWOOD MOVIE ADIPURUSH | अदिपुरुष (OFFICIAL TRAILER) HINDI STORY