हेलो दोस्तों,
मै श्वेता और आप सभी का मेरे आर्टिकल में स्वागत है। आज मै एक नई मूवी की बात करने वाली हु जो 2 जून 2023 को रिलीज़ होगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ZARA HATKE ZARA BACHKE‘ को लेकर काफी चर्चा में रहते है और अपनी इस फिल्म को दोनों ही स्टार्स जी जान से अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गए हैं। ये दोनों स्टार्स पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले है। प्रमोसन के दौरान इस फिल्म का नया तड़कता भड़कता गाना ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की और सारा जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
जरा हटके जरा बचके कहानी
दोस्तों इस फिल्म की कहानी एक खुशहाल शादी में जी रहे होते है सौम्या और कपील, फिर अचानक से उन दोनो की खुशहाल जिंदगी मे मनमुटाव आने लगतें है, दोनों के बिच अनबन होने लगती है और और दोनो की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी तलाक पर पहुच जाती हैं। इस फिल्म में रोमांस भी है , कॉमेडी भी है और साथ ही साथ ड्रामा भी नजर आने वाला है। इन दोनों का नोक-झोक भी है जो दर्शको को जोड़े रखेगी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो मिडिल क्लास परिवार के आता है और दोनों तलाक लेना चाह रहे हैं। हाल ही में लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को बातचीत की और कई खुलासे किए।
लक्ष्मण जी ने कहा की कई बार हमारी ज्वाइन फॅमिली में तनाव भरे ऐसे लक्षण आते है ,जिसके बाद हमे लगता है की यह गलत हो रहा है, यह नहीं होना चाहिए । लेकिन फिल्म देखने के बाद आप सभी को यह लगेगा की ये पल भी हमारी ही जीवन का हिस्सा है और कई बार ऐसे तनाव आना भी अच्छा होता है।
कॉमेडी, लव और रोमांस बेस्ड इस कहानी को देखने के लिए आपको 2 जून तक का इंतजार करना होगा। फिल्म 2 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फैंस और मेकर्स के साथ-साथ सारा और विक्की भी फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

जरा हटके जरा बचके फिल्म का ट्रेलर
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जरा हटके जरा बचके जल्द ही बॉक्सऑफिस में नजर आने वाली है। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान दोनों की स्टार्स अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है की यह फिल्म बॉक्सऑफिस में कमल करेगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होती ही फैंस के बिच इसकी चर्चा हो रही है। आइए जानते है इस फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है और कब होगी रिलीज ये फिल्म समेत बहुत से तमाम जानकारी।
कब होगी रिलीज ये फिल्म
इस फिल्म में आप सभी को कॉमेडी, लव और रोमांस बेस्ड आप सभी दोस्तों को देखने के लिए मिलेगा । इस फिल्म के लिए आप सभी को २ जून तक इंतजार करना होगा। फिल्म 2 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है।फैंस और मेकर्स के साथ-साथ सारा और विक्की भी फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। आप सभी 2 जून को अपने शहर के पास थिएटर में जाकर इस फिल्म को देख सकते है।
जरा हटके जरा बचके कास्ट
फिल्म | जरा हटके जरा बचके |
कलाकार | विक्की कौशल, सारा अली खान |
निदेशक | लक्ष्मण उतेकर |
लिखित | लक्ष्मण उटेकर, मैत्रेय बाजपेयी, रमीज इल्हाम खान |
उत्पादित | दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे |
संपादित | मनीष प्रधान |
RELEASE DATE | 2 जून 2023 |
संगीत पक्ष
संगीत | गायक का नाम | गाना के बोल | डाउनलोड |
तेरे वास्ते | वरुण जैन, सचिन जिगर, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
सांझा | सचेत टंडन, शिल्पा राव, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
फिर और क्या चाहिए | अरिजीत सिंह, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |
बेबी तुझे पाप लगेगा | हिमेश रेशमिया, सचिन जिगर, | अमिताभ भट्टाचार्य, | यहाँ क्लिक करें |

जरा हटके जरा बचके बजट
दोस्तों कॉम्एडी ड्रामा फिल्म विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली जरा हटके जरा बचके की रिलीज डेट पक्की हो गयी है इस फूल फिल्म को 2 जून 2023 को रिलीज किया जायेगा। स फिल्म की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपए लागत हैं। अब देखो ये फिल्म कितनी कमाई करती है।
यह भी पढ़े :- [ 1080p ] मोर यार सुपरस्टार HD DOWNLOAD | MOR YAAR SUPERSTAR CG MOVIE DOWNLOAD