दोस्तों आज हम ज़िन्दगी पर कुछ बेहतरीन MOTIVATIONAL QUOTES लेकर आये हैं | आज के बदलते जीवनशैली में, हम सभी अपने जीवन को बेहतर बनाने के उपायों की तलाश में रहते हैं। हमारे आस-पास के कई उत्साही व्यक्तियों के जीवन अनुभव और मंत्र हमें समय-समय पर प्रेरित करते हैं। एक ऐसे मंत्रकार हैं, जिनके अद्वितीय जीवन सूत्रों ने उन्हें एक अनूठे दर्शन का संदर्भ प्रदान किया है, और उनमें से एक हैं संजय जंगम।
ज़िन्दगी खुदा का दिया हुआ एक बेहतरीन तोहफा है | ज़िन्दगी में हसीं खुशी ग़म लगा रहता है इसी का नाम ज़िन्दगी है | हमें ज़िन्दगी को अच्छे तरीके से जीना चाहिए | सभी लोगों के साथ प्यार मोहब्बत से रहना चाहिए क्योंकि ये सभी लोग भी उसी ईश्वर के बनाए हुए है जिसने आपको बनाया | ज़िन्दगी को आप जिस नज़र से देखते हैं उसी नज़र से ज़िन्दगी भी आपको देखती हैं |
इसलिए जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें | तभी आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे | नकरात्मक सोच वाले व्यक्ति को जीवन में सब कुछ नकरात्मक ही नज़र आता है | क्योंकि आप जैसा सोचते हो वैसा आप बन जाते हो | जीवन के बारे में कुछ बेहतरीन लोगों के बेहतरीन विचार हैं जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे है |
आपके जीवन में कई समय ऐसे आते हैं जब आपको मोटिवेशन की आवश्यकता होती है, और जीवन के सुंदर उद्धरण आपके लिए इसमें मदद कर सकते हैं। यह लेख हमें संजय जंगम की वेबसाइट से एक अद्भुत लेख पर आधारित है, जिसमें हिंदी में जीवन के सुंदर उद्धरणों का संग्रहण किया गया है।
100+ LIFE MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI | हिन्दी कविताएँ जो जीवन की सच्चाई को स्पष्ट करती हैं

LIFE MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं,
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं.
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
खूबसूरत सा वो पल था,
पर क्या करे वो कल था.

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
दीवारें मेरे संग रोती रही,
और लोग समझे कि मकान कच्चा है.
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
रूह से जुड़े रिश्तों पर
फरिश्तों के पहरे होते है,
कोशिशें कर लो तोड़ने की
ये और भी गहरे होते हैं.
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है.
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो.

जब दर्द और कड़वी बोली,
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है.
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ,
टूटे धागों को जोड़कर.
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो.
हमे अपनी ज़िन्दगी जीतना सीखना चाहिये,
क्योंकि हम एक दिन मौत से तो हार ही जायेगे.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.

मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
ना जाने कैसे परखता है,
मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं,
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.
जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,
वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.
खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.
किसी की क़दर करनी हैं तो,
उसके जीते जी करो,
मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,
“बंदा बहोत अच्छा था”
नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,
आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.
आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.
Heart Touching Life Quotes in Hindi
माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,
कौन गलत है कौन सही,
असली मतलब यह है की,
हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.
कभी कभी हम किसी के लिए
उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं.
हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,
इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

किसने चलाया ये,
तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
छोटी सी जिंदगी है,
किस किस को खुश करें साहब,
जलाते हैं गर चिराग़,
तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.
उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं,
बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.
हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को
तुरन्त बदल लेना चाहिए,
जब आपकी सोच सकारात्मक होगी
तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी.
Life quotes in hindi 2 line
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो.
मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं.
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो.

गिरने पर भी हर बार उठ जाना और,
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं.
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें.
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।

पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।
सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ।
Life Changing Quotes in Hindi
जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है,
उस-उस ने इतिहास रचा है.
किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है.
ज़िन्दगी एक खेल है,
ये आपको तय करना है,
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.

लाखो किलोमीटर की यात्रा,
एक कदम से ही शुरू होती है.
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए.
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं,
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं.
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
खुशी की तलाश दुःख के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं
“ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!”
. “ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!”
“नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!”
दोस्तों अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो तो यह LIFE MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI आपको अंदर से मजबूत बनाएंगे आपकी जिंदगी और सोच दोनों बदल देंगे आप सभी दोस्तों को ये LIFE MOTIVATIONAL QUOTES कैसे लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये | धन्यवाद
READ MORE :- चल भाग चली : अमलेश नागेश, हेमा शुक्ला | CHAL BHAG CHALI CG SONG LYRICS | MOVIE GUIYA