चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी | chudail ki kahani

By Shweta Soni

Published on:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम शुभम है दोस्तों आज में आप को चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी की कहानी सुनाने वाली हु। इस कहानी को पड़ कर आप लोग हैरान हो जायेगे यह कहानी चुड़ैल लोग की रानी की है।

चुड़ैलों की रानी

चुड़ैल लोग में चुड़ैल की रानी लता को जुड़वा बच्चो को जन्म देती है। बाकि सारी चुड़ैले ख़ुशी से नाचने लगते है और चुड़ैल लोग में घूम घूम कर सभी चुड़ैलों को बताती है की लता चुड़ैल रानी की जुड़वा बच्चे हुए है दोनों लड़किया है। चुड़ैल लोग की रानी लता अपने दोनों बच्चो का नाम सोना और पारी रखती है देखते देखते सोना और पारी 2 साल के हो जाते है ।

वही दिन बा दिन चुड़ैल लोग की रानी लता का तबियत खराब रहने लगता है और चुड़ैल लोग की रानी लता के बच्चे 2 साल के ही हुए थे। लता रानी को समझ नहीं आ रहा था की वो कैसे अपने बच्चो को छोड़ के जाये उनका देख भाल कौन करेगा। चुड़ैल लोग की रानी लता का तबियत बहुत ज्यादा खराब हो जाता अपनी चुड़ैल लोग की सभी चुड़ैल बहनो को बुलवाती है।

चुड़ैल लोग की सभी चुड़ैल लोग की रानी लता के पास आ कर पूछती है क्या हुआ रानी जी सब चुड़ैल पूछती है। तब चुड़ैल लोग की रानी लता बोलती है बहनो मेरी तबियत बहुत खराब है। मुझे नहीं लगता मै ज्यादा दिन अपने बच्चो के साथ नहीं रहे पाऊँगी इसलिए आप सब बहनो को भुलया है। चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी

मेरे जाने के बाद तुम सब बहनो को ही मेरे बच्चो को संभालना है सभी चुड़ैल बोलती है हं चुड़ैलों की रानी हम सब मिल के आप के बच्चो का पूरा ध्यान रखेंगे। चुड़ैल लोग की रानी लता बोलती है। मेरे बच्चो को अभी अपनी शक्ति के बारे में पता नहीं है। सोना और पारी को 18 साल बाद उन दोनों को पता चल जायेगा।

उनकी सक्ति का जैसे गायब होना , असमान में उड़ना , कुछ टाइम के लिए इंसानी रूप लेना उनको खुद पता चल जायेगा। तुम सब वादा करो तुम सब चुड़ैल बहनो मेरे बच्चो का अपना बच्चा समझ कर पलना। इतना बोल कर चुड़ैल लोग की रानी लता कुछ दिन बाद चुड़ैल मर जाती है।

सब चुड़ैले बहुत दुखी होते है पर चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी का खयाल आते ही सब शांत हो जाते है। सभी चुड़ैल मिल कर सोना और पारी का बहुत अच्छे से पालते है और बड़ा करते है देखते ही देखते सोना और पारी बड़े हो जाता है।

चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी | chudail ki kahani
चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी | chudail ki kahani

18 साल बाद

चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी पुरे 18 साल के हो गए थे। सभी चुड़ैल सोना और पारी का बर्थडे बड़ी धूम धाम से बना रहे थे सभी चुड़ैल बर्थडे की तयारी कर रहे थे।पारी बोलती है दीदी रात में चुप चाप आप मेरे से मिलना मुझे कुछ बात करनी है आप से सोना ठीक है अभी बर्थडे मानते है |

सोना पारी से बोलती है दीदी चलो ना पास वाले गांव में घूमने चलते है। सोना बोलती है पारी से चड़ैल मौसी लोग को पता चलेगा तो गुस्सा करेंगे। पारी बहुत जिद करती है चलो ना दीदी कुछ नहीं होगा | चुड़ैल मौसी लोग सो गए है उन सब को कुछ पता नहीं चलेगा| सोना चलने के लिए रेडी हो जाती है सोना और पारी पास वाले गांव में जाते है। चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी

सोना और पारी सब को देखते है कितने अच्छे अच्छे कपडे पहने है सब लोग घूम रहे है।पारी बोलती है वो देखो दीदी कितने हरे भरे खेत है। दोनों बहेनो को गांव बहुत अच्छा लगता है सोना को गांव बहुत पसंद आता है। सोना और पारी दोनों इंसान के रूप में सब से मिलती है और सब से मिल के वापस चुड़ैल लोग आ जाते है।

वे दोनों को गांव बहुत अच्छा लगता है कुछ दिन बाद सोना फिर गांव जाना चाहती थी पारी बोलती है दीदी मत जाओ चुड़ैल मौसी लोग को पता चल गया तो सोना बोलती है नहीं चलेगा पता मई जा रही हु जल्दी आ जाउंगी सोना रोज जाने लग जाती है |

सोना चुड़ैल की शादी

गांव इंसान रूप में वह एक लड़के से मिलती है। वो लड़के का नाम राहुल रहता है। राहुल और सोना एक साथ घूमना फिरना एक दिन राहुल सोना को बोलता है सोना मै तुमसे प्यार करने लग गया हु तब सोना भी बोलती हैं मै भी तुमसे प्यार करती हु। राहुल के घर में राहुल के लिए लड़की देख रहे थे |

तभी वो सोना को बताता है तब सोना शादी के लिए हं बोल देती है। राहुल घर जा कर अपने पापा से बात करता है। राहुल के पापा रेडी हो जाते है। राहुल यह बात सोना को बताता है सोना भी बहुत खुश होती है वो चुड़ैल लोग जा के पारी को सब बात बताई है और नाचने लग जाती है।

तभी पारी सोना से बोलती है दीदी आप पागल तो नहीं हो गए हो आप एक चुड़ैल को यह बात आप को याद है ना आप शादी कैसे कर सकते हो वो भी इंसान से सोना रोने लगती है पारी बोलती है चलो हम चुड़ैल के गुरु जी के पास जाते है। सोना और पारी चुड़ैल के गुरु जी के पास जाते है और अपनी बात बताते है।

गुरु जी बोलते है सोना तुम्हे बहुत कठिन तपस्या करना पड़ेगा। सोना बोलती है जी गुरु जी मै करुँगी तपशिया। सोना तपस्या करने बैठ जाती है पारी उसका दाल बन कर सभी चुड़ैल से लड़ाई करती है। सोना के तपस्या में पारी का चुड़ैलों से तीन से चार बार युद्ध होता है पर सोना का तपस्या पूरा होता है |

वो इंसान रूप में आ जाती है हमेशा के लिए सोना इंसान बन जाती है। सोना का शादी बड़ी धूम धाम से राहुल के साथ हो जाता हमेशा के लिए सोना धरती पर इंसान बन करे रहती है । पारी कभी कभी सोना से मिलने धरती पर आती है। चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी

दोस्तों मै श्वेता उम्मीद करती हु की आप लोगो को मेरी स्टोरी चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी कहानी अच्छी लगी हो | अगर अच्छी लगी हो तो प्ल्ज़ कमेंट कर के जरूर बताये | ऐसी सच्ची स्टोरी आप लोग के लिए लाते रहेंगे।

Read more :- बिहारी और चुड़ैल की कहानी | chudail ki kahani

For More Horror Stories : Visit bhootkikahani.in

HI i am Shweta Soni

1 thought on “चुड़ैल के बच्चे सोना और पारी | chudail ki kahani”

Leave a Comment